लंबित प्रोजेक्ट शीघ्र पूर्ण करने की तैयारी : गड़करी

all  pending project soon be completed: Gadkari
लंबित प्रोजेक्ट शीघ्र पूर्ण करने की तैयारी : गड़करी
लंबित प्रोजेक्ट शीघ्र पूर्ण करने की तैयारी : गड़करी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी ने कहा कि लक्षित विकास परियोजनाएं पूरी की जा रही हैं, फिर भी कुछ योजनाओं को अपेक्षित गति नहीं मिल पाई है। जो काम पूरे नहीं हो पाए हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की उपाय योजना पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागपुर-हैदराबाद द्रुतगति एक्सप्रेस हाइवे तैयार करने का विचार किया जा रहा है। इसके लिए डीपीआर अर्थात विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मंगाई गई है। नाग नदी के सौंदर्यीकरण का मामला लंबे समय से लंबित है। नाग नदी को लेकर अगले सप्ताह दिल्ली में बैठक होने वाली है। सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बैठक में रहेंगे। 

मल्टी माडल हब पर 22 को होगी बैठक
  शहर बीजेपी कार्यकारिणी सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शहर के नागरिकों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है। अजनी रेलवे स्टेशन में मल्टी मॉडल हब बनाने के लिए 800 करोड़ रुपए मंजूर किए जा चुके हैं। अब यह भी मांग उठ रही है कि मल्टी मॉडल हब अजनी के बजाय खापरी में बनाया जाए। लिहाजा मल्टी मॉडल हब कहां बनाया जाए? इस विषय को लेकर 22 सितंबर को होटल प्राइड में सीएम के साथ बैठक होगी। 

बैठक में सांसदों, विधायकों की उपस्थिति में मल्टी मॉडल हब के बारे में प्रजेंटेशन होगा। उत्तर नागपुर में 100 करोड़ रुपए खर्च कर सिकलसेल व थैलेसीमिया नियंत्रण सेंटर बनाने की योजना है। यह कार्य भारत सरकार की सहायता से होगा। यशवंत स्टेडियम को ध्वस्त कर आधुनिक स्टेडियम बनाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। इसके लिए पत्रकार भवन की जमीन पर भी विकास कार्य करने की चर्चा हुई है। पूर्व नागपुर में क्लब हाउस तैयार करने की योजना है। नागपुर विमानतल की तरह आधुनिक बस पोर्ट तैयार करने के लिए मनपा को आगे आना चाहिए। केंद्र सरकार की पूरी सहायता मिलेगी। सिंफोसिस की यूनिवर्सिटी पूर्व नागपुर के वाठोड़ा में बनने से आधुनिक व तकनीकी शिक्षा मिलेगी। 

लंदन स्ट्रीट के लिए बनाएं विशेष कमेटी 
गडकरी ने मनपा पदाधिकारियों से कहा कि लंदन स्ट्रीट जैसे लंबित प्रकल्पों को साकार करने के लिए पूर्व महापौर प्रवीण दटके की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जानी चाहिए। दटके को मनपा अंतर्गत विविध लंबित प्रकल्पों की जानकारी है। 5 से 6 लंबित प्रकल्पों को विशेष कमेटी के माध्यम से गति दी जा सकती है।

तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण
गडकरी ने कहा कि जिन वादों पर पूरी तरह से काम नहीं हो पाया, उनमें तालाबों की सफाई के काम भी हैं। अंबाझरी, सोनेगांव, गांधीसागर, नाइक तालाब समेत अन्य तालाबों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शहर विकास के साथ ही तालाबों का सौंदर्यीकरण आवश्यक है। 

रोजगार दिलाने का वादा भी पूरा होगा
चुनाव के समय वादा किया गया था कि 5 वर्ष में 50 हजार युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। 3 वर्ष में 17 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। हाल ही में एचसीएल कंपनी को काम के िलए 5 हजार बेरोजगारों की सूची दी गई है। 2 वर्ष में रोजगार का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। 

नागपुर के बाहर भी  हुआ है विकास 
गडकरी ने कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर उन्होंने नागपुर ही नहीं, विदर्भ व राज्य भर में विशेष प्राथमिकता के साथ विकास कार्य किया है। वर्धा, चंद्रपुर, गोंदिया में उपलब्ध कराई गई विकास निधि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह कहना ठीक नहीं होगा कि केवल नागपुर में ही विकास दिख रहा है। राज्य में 2 वर्ष में सिंचाई क्षमता 40 प्रतिशत तक ले जाने का संकल्प दोहराते हुए गडकरी ने कहा कि फिलहाल सिंचाई क्षमता 22 प्रतिशत है। राज्य में 2 वर्ष में 3 लाख करोड़ का विकास कार्य करना है। 

Created On :   18 Sept 2017 10:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story