सभी समाज मिलकर 13 को निकालेंगे संयुक्त मोर्चा

All the societies will take out joint morcha on 13 december
सभी समाज मिलकर 13 को निकालेंगे संयुक्त मोर्चा
सभी समाज मिलकर 13 को निकालेंगे संयुक्त मोर्चा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लंबे समय से सरकार के सामने मांग रखने के बावजूद अनदेखी किए जाने से इस बार सभी समाज मिलकर 13 दिसंबर को संयुक्त मोर्चा निकालने का निर्णय लिए हैं।  आदिवासी समाज आरक्षण का लाभ देने की मांग को लेकर हलबा समेत अन्य समाज का संयुक्त माेर्चा 13 दिसंबर को विधानभवन पर पहुंचेगा। हलबा समाज के नेता व भाजपा विधायक विकास कुंभारे ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में दावा किया कि, मोर्चा में 2 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। कुंभारे के अनुसार 50 वर्ष से विविध समाज पर राज्य में अन्याय हो रहा है। उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है।

जमकर विरोध-प्रदर्शन

इस बार सरकार के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। मोर्चा की शुरुआत गोलीबार चौक से दोपहर 12 बजे होगी। चिटणीस पार्क मैदान में कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। उसके बाद मोर्चा िवधानभवन की ओर जाएगा। मोर्चा में विदर्भ से हलबा, हलबी, माना, गोवारी, कोली, ठाकुर, ठाकर, धोबा, मन्नेवार, मन्नेरवारलू समेत 13 अन्यायग्रस्त समाज के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। ये समाज आदिवासी होने के बाद भी इन्हें जाति प्रमाणपत्र व जाति वैधता प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता है। 50 हजार कर्मचारियों पर जाति प्रमाणपत्र का संकट खड़ा किया गया है। फडणवीस सरकार ने दो बार समाज के साथ सकारात्मक चर्चा की है। इन समाज के मांगों के अनुरूप अमल करने के आदेश दिए हैं, लेकिन समाज की समस्याएं कायम हैं। पत्रकार वार्ता में उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, राष्ट्रीय आदिम कृति समिति सदस्य विश्वनाथ आसेई, डीबी नादंकर, एड. नंदा पराते, नगरसेवक प्रवीण भिसीकर व अन्य नगरसेवक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
इस्तीफे देने के लिए तैयार
विधायक विकास कुंभारे ने कहा कि, वे पहले समाज के प्रतिनिधि हैं फिर पार्टी के कार्यकर्ता हैं। समाज मांगें तो वे भाजपा के विधायक पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। कुंभारे ने कहा कि, हलबा समेत अन्य समाज को दिया गया आश्वासन भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया है। मोर्चा के माध्यम से सरकार से जवाब मांगा जाएगा। 
 

Created On :   5 Dec 2017 1:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story