वंचित नेता आंबेडकर का आरोप- निजीकरण को बढ़ावा देने, रद्द की पुरानी पेंशन
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पुरानी पेंशन रद्द करने के मुद्दे को लेकर वंचित बहुजन आघाड़ी ने प्रमुख राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है। वंचित के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए पुरानी पेंशन रद्द की गई है। कांग्रेस, राकांपा और भाजपा के कारण पेंशन रद्द हुई है। उन्होंेने विधानपरिषद की शिक्षक निर्वाचन सीट के चुनाव में पेंशन के विषय पर मतदान करने का आह्वान किया। रविवार को पत्रकार वार्ता में आंबेडकर ने कहा कि पेंशन, कामगारों का अधिकार है। कामगार की वेतन से कटौती कर जमा की गई रकम पेंशन के स्वरूप में मिलती है। पुरानी पेंशन से सरकार पर आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। पेंशन के लिए राज्य विधानमंडल के अधिवेशन के समय आंदोलन हुआ। अब भी कामगार आंदोलन कर रहे हैं। कामगारों को न्याय िदलाने के लिए सहयोग का आह्वान भी उन्होंने किया। पत्रकार वार्ता में दीपक खोबरागडे, रवि शंेडे उपस्थित थे।
Created On :   23 Jan 2023 7:11 PM IST