अतिवृष्टि के लाभार्थियों की सूची व पटवारी के सर्वे में धांधली का आरोप

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उमरेड अतिवृष्टि के लाभार्थियों की सूची व पटवारी के सर्वे में धांधली का आरोप

डिजिटल डेस्क, उमरेड. वर्ष 2021 में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए सरकार ने मुआवजे की घोषणा के बाद किसानों को खेती के अनुसार मुआवजा दिया गया था। वहीं भिवापुर तहसील के मांडवा (लभान) ग्राम के पटवारी संजय राठोड़ के गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए निजी सहायक मंगल चव्हाण से मिलीभगत कर उसके  रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाया। इतना ही नहीं तो जमीन ज्यादा दिखाकर अधिक लाभ पहुंचाने का आरोप मांडवा (लभान) के ग्रामीणों ने भिवापुर के विश्रामगृह में पत्रपरिषद के दौरान लगाया। पत्र परिषद में ग्रामीणों ने बताया कि, अतिवृष्टि का सर्वे तथा खेती का पंचनामा कर मुआवजे का लाभ देने के शासन के निर्देश के बावजूद पटवारी ने मुआयना किए बगैर ही रिपोर्ट तैयार कर दी। मांडवा (लभान) ‌‌‌‌‌‌‌‌की सूची में 50 से अधिक ऐसे किसान हैं, जिन्हें पूरी तरह लाभ से वंचित रखा गया है। बताया जा रहा है कि, ग्राम के जिन किसानों को लाभ पहुंचाया गया। इनमें से अधिकतर पटवारी के निजी सहायक के रिश्तेदार है। वहीं मामले को लेकर पीड़ित किसानों ने भिवापुर के तहसीलदार को निवेदन सौंपा था, लेकिन तहसीलदार से कोई सहयोग नहीं मिलने पर उपविभागीय अधिकारी उमरेड को भी निवेदन सौंपा गया। बावजूद इसके संबंधितों पर कार्रवाई नहीं की गई। वहीं भिवापुर के तहसीलदार द्वारा पटवारी को मांडवा (लभान) से हटाकर इदांपुर भेजा गया है, जबकि इन दोनों का पटवारी हल्का नंबर-42 एक ही है। इससे पहले भी पटवारी राठोड़ पर‌ दो बार कार्रवाई होने की जानकारी है।

पत्र परिषद में पटवारी को निलंबित कर मुआवजे से वंचित किसानों को लाभार्थियों की सूची में शामिल करने की मांग किसानों ने की हंै। जिनके खेत1 हेक्टेयर से भी कम है, उन्हें 20 हजार रुपए का मुआवजा और 2 हेक्टेयर से ज्यादा खेत वाले किसानों को 4 हजार रुपए से कम मुआवजा देने का खुलासा तहसील कार्यालय के सूची की जांच करने पर हुआ। निजी सहायक मंगल चव्हाण के कहने पर पटवारी संजय राठोड़ ने जो सर्वे तैयार किया उसके लिए उसे जिम्मेदार मानते हुए उच्च स्तरीय जांच कर राशि वसूलने की मांग भी की गई। मांग पूरी नहीं होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। अधिकारी से बात करने पर पता चला है कि किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच करने पर अनियमितताएं पाई गई। जिसके बाद पटवारी संजय राठोड़ से 1 लाख 7 हजार 500 रुपए वसूल कर चालान जमा किया गया तथा इसकी रिपोर्ट उपविभागीय अधिकारी उमरेड को सौंप दी गई है।

Created On :   23 Oct 2022 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story