- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- झोपड़पट्टी धारकों को 15 अगस्त तक...
झोपड़पट्टी धारकों को 15 अगस्त तक दें पट्टा : बावनकुले

डिजिटल डेस्क,नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मनपा, नासुप्र व राजस्व विभाग को मिशन मोड पर काम करके 15 अगस्त तक दक्षिण-पश्चिम नागपुर के ढाई हजार झोपड़पट्टी धारकों को मालकी हक के पट्टे देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हैदराबाद हाउस में मालकी हक पट्टा वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि, नागपुर शहर में 424 झोपडपट्टियां हैं। इनमें से 293 घोषित झोपडपट्टियां हैं। इसमें 15 मनपा की, 52 नासुप्र की व 226 राज्य सरकार, निजी व अन्य विभाग की जमीन पर है। दक्षिण पश्चिम नागपुर में 67 झोपडपट्टियां है। इसमें से 43 झोपड़पट्टियां सरकार की आेर से घोषित की गई हैं। इन घोषित झोपड़पट्टियों में मालकी हक के पट्टे वितरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश बावनकुले ने दिए हैं।
4 झोपड़पटि्टयों मेंं है 1719 पट्टेधारक
बावनकुले ने कहा कि, मनपा की जगह पर बनीं 4 झोपड़पट्टियों में 1,719 पट्टेधारक हैं। इसमें तकीया, धंतोली, फकीर नगर, रामबाग आदि जगह विशेष शिविर लगाकर संपूर्ण प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी की जाएगी। नासुप्र की जगह पर 5 झोपड़पट्टियां हैं। इसमें 1,512 पट्टेधारकों को पहले चरण में व शेष इलाके में पट्टा वितरण की संपूर्ण प्रक्रिया करनी है। सरकारी जगह पर बनीं 10 झोपड़पट्टियों में पट्टा वितरण की प्रक्रिया सुलभ हो, इसलिए यह जगह राजस्व विभाग से मनपा को हस्तांतरित की जाएगी। इसके लिए आवश्यक प्रस्ताव सरकार के समक्ष पेश करने के लिए उन्होंने कहा। साथ ही कहा कि, 24 झोपड़पट्टियां अभी तक घोषित नहीं हुई हैं।
यहां सर्वेक्षण कर झोपड़पट्टी घोषित करने का प्रस्ताव आठ दिन में सरकार को भेजा जाए। झुड़पी जंगल पर बनीं झोपड़पट्टियों को नियमित करने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति जरूरी है। केंद्र सरकार के पास इसका फालोअप किया जाएगा। मनपा सत्ता पक्ष नेता संदीप जोशी व प्रा. राजीव हडप ने पट्टे वितरण की प्रक्रिया निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा। बैठक में महापौर नंदा जिचकार, मनपा आयुक्त वीरेंद्र सिंह, विशेष कार्य अधिकारी आशा पठान, नासुप्र के महाप्रबंधक अजय रामटेके, झोपड़पट्टी विकास प्रकल्प अधिकारी डी.डी. जांभुलकर, प्रकल्प सलाहकार लीना बुधे, पार्षद व विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
Created On :   12 May 2018 2:31 PM IST