ड्रॉ निकालकर 29 दुकानों का आवंटन, रेलवे स्टेशन के सामने वाले दुकानदारों की वैकल्पिक व्यवस्था

Alternative arrangement of shopkeepers in front of railway station
ड्रॉ निकालकर 29 दुकानों का आवंटन, रेलवे स्टेशन के सामने वाले दुकानदारों की वैकल्पिक व्यवस्था
नागपुर ड्रॉ निकालकर 29 दुकानों का आवंटन, रेलवे स्टेशन के सामने वाले दुकानदारों की वैकल्पिक व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे स्टेशन के सामने वाले उड़ानपुल के नीचे के प्रभावित होने वाले दुकानदारों को ड्रॉ निकालकर 29 दुकानों का आवंटन किया गया। महामेट्रो की ओर से निर्माण किए गए दुकानों का मनपा के बाजार विभाग की ओर से ड्रॉ निकालकर आवंटन प्रक्रिया की गई। इससे पहले 23 दुकानदारों को वैकल्पिक दुकानों का आवंटन किया गया है। रेलवे स्टेशन के सामनेवाला उड़ानपुल तोड़ा जा रहा है। पुल के नीचे वाली दुकानों को वैकल्पिक जगह दुकान उपलब्ध कराने का मनपा सदन में निर्णय लिया गया था। दुकानदारों को नोटिस देकर सुनवाई की गई। उसके बाद दुकानदारों की सूचना अनुसार ड्रॉ निकालकर वैकल्पिक जगह दुकान आवंटन करने का निश्चित किया गया। 20 मई को पहली आवंटन प्रक्रिया पूरी कर 23 दुकान दिए गए। 27 मई को आवंटन प्रक्रिया में 32 दुकानदार सहभागी हुए। अंत में 3 दुकानदार पीछे हट जाने पर 29 का ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ में निकले नंबर के अनुसार पसंद की दुकान चयन करने की मोहलत दी गई। उनकी पसंद के अनुसार दुकान आवंटन किया गया। आवंटित जगह का दुकानदार और मनपा के बीच जल्द ही अनुबंध करने की उपायुक्त मिलिंद मेश्राम ने जानकारी दी। 

Created On :   28 May 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story