- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आसमान में वायुसेना के विमानों के...
आसमान में वायुसेना के विमानों के हैरंतगेज करतब, देखने वाले तो बस रह गए दंग!
- आसमान में गूंजी लड़ाकू विमानों की आवाज
- भारत की शक्ति को निहारती नजरें
- हमसे टकराना आसान नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आसमान में गूंज उठी लड़ाकू विमानों की आवाज जैसे कोई वीर गाथा सुना रही हो, हजारों नजरें आसमान में भारत की शक्ति को निहारती हुई मानों समझ गईं कि अब हमसे टकराना आसान नहीं है।
वायु सेना के योद्धाओं और उनके मीमानों के बीच समन्वय का रोमांचक प्रदर्शन एयर फेस्ट 2022 में दिखाया गया था। जो अमृत महोत्सव के तहत मनाया गया। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर गौरवशाली इतिहास का स्मरण किया जा रहा है।
दर्शक नजारा देखकर तालियां बजाने लगे। मध्यम आकार के टरबोप्रोप परिवहन विमान “ एवरो” ने भी जोरदार प्रदर्शन कर जमीन से मात्र 500 फुट की ऊंचाई पर उड़न भरी, देखने वाले दंग रह गए।
एयर वाॅरियर ड्रिल टीम (एडब्ल्यूडी टी) में शामिल 18 विमानों ने एकदूसरे के साथ क्रमबद्धता दिखाकर प्रदर्शन किया।
आकाशगंगा की टीम में शामिल 10 डॉरनियर विमानों ने आठ हजार फुट की ऊंचाई से साहस का जौहर दिखाया। स्काईडाइविंग का प्रदर्शन सांसों को थमा देने वाला लगा।
एयर शो में शामिल सूर्य किरण और सारंग एयरोबैटिक टीम के हेलीकाप्टरों ने आसमान की ऊचाईयों को भेदते हुए रंग बिखेरे, सारंग हेलीकाप्टरों की टीम ने दिल की आकृति उकेरी, तो मैदान पर मौजूद लोग दिल थामकर नजारा देखते रहे।
संतरानगरी में वायुसेना के विमानों के हैरंतगेज करतब देखते ही बने। 19 नवंबर को एयरशो के दौरान लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए।
Created On :   19 Nov 2022 7:07 PM IST