उपराजधानी में इन दिनो गजल नई ईबारत गढ़ रही है, कई संस्थाएं साहित्य के माध्यम से नए और पुराने कवियों को एक मंच पर ले आईं, इसी कड़ी में शब्दशिल्प के बैनर तले प्रोत्साहित करने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। नवोदित साहित्य सांस्कृतिक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार दोपहर 3 बजे त्रैभाषिक मुशायरा हिन्दी, मराठी और उर्दू भाषा में आयोजित हुआ। जिसमें कवि प्रभाकर तांडेकर ने अपनी रचना सुनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छे साहित्य के लिए कवियों की हौसला अफजाई जरूरी है।
वरिष्ठ कवि नागोराव सोनकुसरे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शायर अमानी कुरैशी और दैनिक भास्कर के डिजिटल जर्नलिस्ट तजिन्दर सिंह बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे।