- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Amidst the political crisis in Maharashtra, Fadnavis met Nadda and Shah
महाराष्ट्र: सियासी संकट के बीच सरकार बनाने को लेकर बढ़ी हलचलें, फडणवीस की नड्डा और शाह से मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से शिंदे गुट विधायकों को अयोग्यता के मामले में राहत और फ्लोर टेस्ट कराने पर रोक लगाने से इंकार करने के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने की दिशा में कदम बढाना शुरु कर दिया है। इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मंगलवार को दिल्ली पहुंचे और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान फडणवीस ने प्रदेश में भाजपा-शिंदे सेना सरकार बनाने को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की। फडणवीस की भाजपा के आलाकमान से यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब प्रदेश में शिवसेना के नेतृत्व वाली मविआ सरकार अल्पमत में दिखाई दे रही है। दोपहर ढाई बजे दिल्ली पहुंचने के बाद फडणवीस सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले। उनके साथ लगभग एक घंटे तक चर्चा हुई। इस दौरान वहां वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक बैठक में कानूनी पहलुओं के साथ राज्य में राजनीतिक हालात को देखते हुए क्या-क्या विकल्प हो सकते है इन मुद्दो पर मंथन हुआ। इसके अलावा इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई कि बागी विधायकों को मिले अयोग्यता नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को होने वाली सुनवाई के मद्देनजर उन्हें क्या रुख लेना है। गृह मंत्री शाह से मुलाकात के बाद करीब 4.30 बजे दोनों देवेन्द्र फडणवीस और महेश जेठमलानी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पहुंचे। यहां तीनों के बीच आधे घंटे तक चर्चा की और ठीक शाम 5 बजे मीडिया से कुछ कहे बिना नड्डा के घर से निकल गए।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
शिवसेना में खींचतान : रणनीति पर चर्चा के लिए शिंदे और फडणवीस वडोदरा में शाह से मिले
ऑडियो क्लिप वायरल: सब कुछ हो चुका तय, देवेंद्र फडणवीस सीएम और शिंदे बनेंगे डीसीएम
नागपुर: देवेन्द्र फडणवीस के घर की सुरक्षा बढ़ाई
पणजी: फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर हमें खुशी होगी : गोवा भाजपा
नागपुर: दटके ने कहा - देवेंद्र फडणवीस जीत के असली नायक