सियासी संकट के बीच सरकार बनाने को लेकर बढ़ी हलचलें, फडणवीस की नड्‌डा और शाह से मुलाकात  

Amidst the political crisis in Maharashtra, Fadnavis met Nadda and Shah
सियासी संकट के बीच सरकार बनाने को लेकर बढ़ी हलचलें, फडणवीस की नड्‌डा और शाह से मुलाकात  
महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच सरकार बनाने को लेकर बढ़ी हलचलें, फडणवीस की नड्‌डा और शाह से मुलाकात  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से शिंदे गुट विधायकों को अयोग्यता के मामले में राहत और फ्लोर टेस्ट कराने पर रोक लगाने से इंकार करने के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने की दिशा में कदम बढाना शुरु कर दिया है। इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मंगलवार को दिल्ली पहुंचे और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के साथ मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान फडणवीस ने प्रदेश में भाजपा-शिंदे सेना सरकार बनाने को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की। फडणवीस की भाजपा के आलाकमान से यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब प्रदेश में शिवसेना के नेतृत्व वाली मविआ सरकार अल्पमत में दिखाई दे रही है। दोपहर ढाई बजे दिल्ली पहुंचने के बाद फडणवीस सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले। उनके साथ लगभग एक घंटे तक चर्चा हुई। इस दौरान वहां वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक बैठक में कानूनी पहलुओं के साथ राज्य में राजनीतिक हालात को देखते हुए क्या-क्या विकल्प हो सकते है इन मुद्दो पर मंथन हुआ। इसके अलावा इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई कि बागी विधायकों को मिले अयोग्यता नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को होने वाली सुनवाई के मद्देनजर उन्हें क्या रुख लेना है। गृह मंत्री शाह से मुलाकात के बाद करीब 4.30 बजे दोनों देवेन्द्र फडणवीस और महेश जेठमलानी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के आवास पहुंचे। यहां तीनों के बीच आधे घंटे तक चर्चा की और ठीक शाम 5 बजे मीडिया से कुछ कहे बिना नड्‌डा के घर से निकल गए। 


 

Created On :   28 Jun 2022 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story