अब 1200 रुपए में उपलब्ध होगा एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन, ब्लैक फंगस मरीजों के लिए मेडिकल में अलग व्यवस्था

Amphotericin-B injection will now be available for Rs. 1200
अब 1200 रुपए में उपलब्ध होगा एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन, ब्लैक फंगस मरीजों के लिए मेडिकल में अलग व्यवस्था
अब 1200 रुपए में उपलब्ध होगा एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन, ब्लैक फंगस मरीजों के लिए मेडिकल में अलग व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन का उत्पादन वर्धा में शुरू हो गया है। जेनेटिक लाइफ साइंसेस की ओर से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के जन्मदिन पर गुरुवार को तोहफे के तौर पर इस इंजेक्शन का उत्पादन शुरू किया गया। गडकरी ने अपने आवास पर इंजेक्शन उत्पादन को शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से सोमवार से इस इंजेक्शन का वितरण किया जाएगा। 14 मई को जेनेटिक लाइफ साइंसेस को इस इंजेक्शन के निर्माण की मंजूरी मिली थी। जेनेटिक लाइफ साइंसेस के संचालक डॉ.महेंद्र क्षीरसागर के अनुसार यह इंजेक्शन 1200 रुपए में उपलब्ध होगा। इसका लाभ महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे देश को मिलेगा। वर्धा संवाददाता के अनुसार, पहले दिन यहां पांच हजार इंजेक्शन का उत्पादन हुआ। मौजूदा समय में प्रतिदिन 10 हजार इंजेक्शन का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि प्रतिदिन 20 हजार इंजेक्शन के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। ब्लैक फंगस के मरीज जहां जहां ज्यादा पाए जा रहे हैं वहां पर सर्वप्रथम सोमवार से इंजेक्शन का वितरण किया जाएगा। नागपुर, चंद्रपुर, अकोला के शासकीय अस्पतालों में एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन सर्वप्रथम भेजे जाएंगे, क्योंकि इन जिलों में मरीजों की संख्या अधिक है। 

ब्लैक फंगस : मेडिकल में मरीजों के लिए अलग व्यवस्था

इलाज की लंबी अवधि को देखते हुए म्यूकर माइकोसिस बीमारी से ग्रस्त मरीजों के लिए मेडिकल में स्वतंत्र वार्ड की व्यवस्था की गई है। वहां 100 बेड आरक्षित रखे जाने वाले हैं। 14 ए, 15 और 16 क्रमांक के वार्ड में यह व्यवस्था की गई है। इन वार्डों में ईएंडटी, प्लास्टिक, नेत्र, न्यूरो सर्जन, औषधशास्त्र, व बधिरीकरण आदि के विशेषज्ञ डॉक्टरों की अलग से टीम बनाई गई है। 

जिले को मिले 26 हजार डोज

गुरुवार को कोविशील्ड व कोवैक्सीन के 26 हजार 580 डोज मिले। इसमें कोविशील्ड की 24 हजार 700 और कोवैक्सीन के 1880 डोज हैं। इससे वैक्सीनेशन अभियान में गति मिलने की उम्मीद है। वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन, वैक्सीनेशन आपके परिसर में आदि के माध्यम से नए-नए केंद्र शुरू किए गए हैं। गुरुवार को जिले में 4129 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।  

Created On :   28 May 2021 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story