टेक्टाइल इंडस्ट्री का हब बनेगा अमरावती, आ रहे हैं 32 मेगा प्रोजेक्ट

Amravati to become a hub of textile industry in vidharbha-Desai
टेक्टाइल इंडस्ट्री का हब बनेगा अमरावती, आ रहे हैं 32 मेगा प्रोजेक्ट
टेक्टाइल इंडस्ट्री का हब बनेगा अमरावती, आ रहे हैं 32 मेगा प्रोजेक्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ के औद्योगिक बैकलॉग को दूर करने के लिए राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस से बड़ी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। इसमें अमरावती के लिए खुशखबरी है। यहां बीते वर्ष रेमंड समूह ने निवेश के लिए दिलचस्पी दिखाई थी और इस वर्ष 17 दिसंबर को रेमंड की इकाई का उद्घाटन होने जा रहा है। केवल रेमंड ही नहीं बल्कि कई अन्य बड़ी वस्त्रोद्योग कंपनियां अमरावती में निवेश के लिए रुचि ले रही हैं। टेक्सटाइल उद्योग क्षेत्र से प्रतिसाद मिलता देख महाराष्ट्र सरकार और 3000 हेक्टेयर क्षेत्र की जमीन का अधिग्रहण कर रही है। यह जानकारी राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने बातचीत के दौरान दी। 

25 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

देसाई ने कहा कि, अमरावती में टेक्सटाइल उद्योग के विकास के लिए जरूरी सभी संसाधन और स्थितियां अनुकूल हैं। इसी वजह से औद्योगिक क्षेत्र की ओर टेक्सटाइल उद्योग आकर्षित हो रहा है। रेमंड जैसी नामी टेक्सटाइल उद्योग यहां निवेश कर इकाई शुरू करने जा रही है, वहीं सियाराम, शाम इंडोफेब, सूर्यलक्ष्मी कॉटन मिल्स, वीएचएम टेक्सटाइल जैसी कंपनियां भी आ रही हैं। यहां औद्योगिक 32 मेगा प्रोजेक्ट आ रहे हैं, जिनसे तकरीबन 6850 करोड़ रुपए का निवेश होगा।

कंपनियों की रुचि को देखते हुए अधिग्रहित होगी

जिस तह से यहां कंपनियां रुचि दिखा रही है। इससे प्रदेश सरकार के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। सरकार का मूड है कि विदर्भ के इस हिस्से का विकास हो। इसके लिए यहां टेक्टाइल उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि यहां के युवाओं को रोजगार के लिए दर दर भटकना ना पड़े। उन्हें आसानी से रोजगार के साधन उपलब्ध हो जाएं। इससे इलाके का विकास होगा। माना जा रहा है कि सरकार की इस योजना से तकरीबन 25 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। 

 

Created On :   13 Dec 2017 11:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story