- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर कार से...
पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर कार से जा भिड़ा अनियंत्रित ट्रक, एक मौत, सात गंभीर

डिजिटल डेस्क, परासिया/छिंदवाड़ा। खिरसाडोह के समीप तेज रफ्तार ट्रक बाइक को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रही जायलो से जा टकराया। हादसे में चौपहिया वाहन चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार सात लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गुुरुवार दोपहर परासिया से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे ट्रक ने खिरसाडोह के सामने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार उछलकर सड़क से दूर जा गिरा। बाइक को टक्कर मारकर भाग रहा ट्रक सामने से आ रही जायलो से जा भिड़ा। जायलो महाराष्ट्र से जुन्नारदेव जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि जायलो का चालक गाड़ी में फंस गया। जिसे राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। गंभीर रुप से घायल चालक बंटी उर्फ उमेश की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
चालक को बाहर निकालने की मशक्कत
टक्कर के बाद जायलो चालक गाड़ी की सीट और स्टीयरिंग के बीच फंस गया था। राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी का दरवाजा तोड़कर चालक को बाहर निकाला। इस बीच चालक के शरीर से ब्लड अधिक बह गया था। जिसकी वजह से उसे बचाया नहीं जा सका।
घायलों का चल रहा इलाज-
खिरसाडोह सड़क हादसे में 31 वर्षीय बंटी ऊर्फ उमेश पिता उत्तम राव सागड़े की मौत हो गई। वहीं घायल सुरेश चांडे और शिव तुरके को नागपुर रेफर किया गया। इसके अलावा घायल विजय, गणेश, राजू बरसे, अजय, धनराज और प्रमोद को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
सड़क हादसे में तीसरे घायल की भी मौत
तंसरामाल के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर में घायल युवक की बुधवार देर रात मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बड़गोना जोशी निवासी संजू पिता नटलू परतेती की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर किया गया था, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। इस हादसे में दुपहिया चला रहे श्याम धुर्वे और संजू की पत्नी रेखा की बुधवार शाम को मौत हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि संजू, रेखा और श्याम धुर्वे सिल्लेवानी बाजार जा रहे थे। इस दौरान तंसरामाल के समीप एक तेज रफ्तार चौपहिया ने टक्कर मार दी थी।
Created On :   29 Jun 2018 1:18 PM IST