- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कड़ी सुरक्षा में दिल्ली के नेशनल...
कड़ी सुरक्षा में दिल्ली के नेशनल म्यूूजियम भेजी गई तारादेवी की प्राचीन व दुर्लभ मूर्ति

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट के तेवर में पुरातत्व विभाग की खुदाई के दौरान िमली हजारों साल पुरानी तारा देवी की प्रतिमा कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय के लिए रवाना कर दी गई जो देर रात दिल्ली पहुँची। इसके बाद राष्ट्रीय संग्रहालय की सुरक्षा एजेन्सी ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। बुधवार को दिल्ली से आई सीआरपीएफ की एक टीम ने मूर्ति को अपनी निगरानी में लिया था और गुरुवार की सुबह प्रोटोकॉल के तहत मूर्ति को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
हाई लेवल कमेटी ने किया था चयन
राष्ट्रीय संग्रहालय में हर तीन वर्ष में नई थीम के साथ पुरातात्विक महत्वों की चीजों का चयन किया जाता है। इस वर्ष बौधकाल की थीम पर चयन होना था, जिमसें कई प्रदेशों से मूर्तियाँ भेजी गईं थीं, जिसमें जबलपुर सर्किल द्वारा भेजी गई तारोदवी की प्रतिमा का चयन किया गया।
इनका कहना है
तारादेवी की प्रतिमा को कड़ी सुरक्षा और पूरे प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय भेज दिया गया है। जल्द ही इसकी स्थापना का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
सुजीत नयन, अधीक्षण पुरातत्व विभाग जबलपुर सर्किल
Created On :   3 Sept 2021 2:07 PM IST