5001 दीपों से जगमगाएगा प्राचीन शिव मंदिर परिसर

Ancient Shiva temple complex will be lit with 5001 lamps
5001 दीपों से जगमगाएगा प्राचीन शिव मंदिर परिसर
कार्तिक मास 5001 दीपों से जगमगाएगा प्राचीन शिव मंदिर परिसर

डिजिटल डेस्क, नागपुर| कार्तिक मास के अवसर पर बेलिशॉप-मोतीबाग रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में दीपोत्सव 2021 का आयोजन रविवार 28 नवंबर को शाम 7 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर  5001 दीपों को सामूहिक रूप से प्रज्वलित किया जाएगा। रंगोली से पूरे परिसर को सजाया गया है। इस दृश्य को देखने का अनुरोध आयोजन समिति ने किया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरसेवक संदीप सहारे, जीएनआई. के सीएमडी नवनीत सिंह  तुली, महा मेट्रो के प्रोजेक्ट मैनेजर आई. उदयकुमार रेड्डी,  बालरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर, विजय गुप्ते, वीरेंद्र झा, डॉ. प्रवीण डबली, पं. नंदकिशोर पांडेय, पं. कृष्ण मुरली पांडे, पी. सत्याराव प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। कोरोना महामारी की वजह से इसे सीमित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में  सभी नियमों का पालन कर मनाने का निर्णय लिया गया।

Created On :   28 Nov 2021 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story