- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- और कितने साल शहर में चलेगा सीवर...
और कितने साल शहर में चलेगा सीवर लाइन का काम - हाईकोर्ट ने आयुक्त को फ्यूचर प्लान पेश करने कहा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाईकोर्ट ने मंगलवार को नगर निगम से पूछा है कि शहर में सीवर लाईन का काम और कितने साल चलेगा? कार्य की मौजूदा गति पर असंतोष जताते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने निगमायुक्त को फ्यूचर प्लान पेश करने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई 11 नवम्बर को होगी।
भास्कर की खबर पर लिया संज्ञान
गौरतलब है कि पिछले एक दशक से जबलपुर में बिछाई जा रही सीवर लाईन से शहर के शांति नगर, कृष्णा कालोनी, त्रिमूर्ति नगर, कमला नेहरू नगर और जगदम्बा कालोनी के लोगों को हो रही परेशानियों की खबर दैनिक भास्कर के 20 सितंबर के अंक में पृष्ठ क्र. 2 पर च्प्रापर्टी चेम्बर से जोड़े घरों के सीवर कनेक्शन, बंद कर दी गईं नालियां, पानी निकासी की जगह नहीं, अब राहत बनी मुसीबतज् शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसी खबर पर तत्कालीन चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने संज्ञान लेकर उसकी सुनवाई जनहित याचिका के रूप में करने के निर्देश जारी किए थे। उसके बाद 21 सितंबर को 2017 को प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने नगर निगम से पूछा था कि निगम की सीमा क्षेत्र में आने वाले इलाकों में सीवर लाईन बिछाने के काम की मौजूदा
स्थिति क्या है? नगर निगम के क्षेत्रों में पीने वाले पानी का स्टेटस क्या है? बारिश के पानी के शोधन की नगर निगम सीमा में क्या स्थिति है? और क्या शहर में कोई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट है, यदि है तो उसकी क्षमता
क्या है और वह काम कर भी रहा या नहीं?
मंगलवार को याचिका पर आगे हुई सुनवाई के बाद युगलपीठ ने सीवर लाईन की मौजूदा गति पर असंतोष जताते हुए निगमायुक्त को फ्यूचर प्लान पेश करने के निर्देश दिए। इस मामले में अदालत मित्र के रूप में अधिवक्ता अनूप नायर पैरवी कर रहे हैं।
Created On :   23 Oct 2019 1:18 PM IST