महाराष्ट्र की एंजल और तृप्तराज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

Angel of Maharashtra and Triptraj awarded by National Child Award
महाराष्ट्र की एंजल और तृप्तराज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित
महाराष्ट्र की एंजल और तृप्तराज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के दो बच्चों को विभिन्न क्षेत्र में उनके योगदान के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में एंजल देवकुले को खेल और तृप्तराज पंडया को कला एवं संस्कृति क्षेत्र में योगदान के लिए पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रपति भवन में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित समारोह में इस वर्ष दो श्रेणियों में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिए गए। इनमें से एक नवाचार, समाज सेवा, स्कूल संबंधी, खेल, कला एवं संस्कृति और दूसरा वीरता के लिए शामिल है। 26 बच्चों को यह पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें दो महाराष्ट्र के है। पुरस्कार के रुप में 1 लाख रुपये का नकद इनाम, 10 हजार रुपये मूल्य के बुक वाउचर, एक प्रमाणपत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह सभी बच्चे गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेंगे।

10 साल की एंजल देवकुले को स्क्वे मार्शल आर्ट खेल के लिए पुरस्कार दिया गया। मार्शल आर्ट्स की कई विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एंजल सुवर्ण पदक प्राप्त करने वाली देश की सबसे कम उम्र की खिलाडी है। मलेशिया में आयोजित होने वाली स्क्वे मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता के लिए एंजल का चयन हुआ है। वहीं 12 साल के मुंबई के तृप्तराज पंड्या को तबला वादन में महारथ हासिल है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में सबसे कम उम्र के तबला वादक के रुप में विशेषज्ञ संगीतज्ञ का स्थान प्राप्त हुआ है।
 

Created On :   23 Jan 2019 3:16 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story