किसान आंदोलन का समर्थन न करने से नाराज सिख युवक ने रोकी अभिनेता अजय देवगन की कार

Angry Sikh youth stopped the car of actor Ajay Devgan for not supporting the farmer movement
किसान आंदोलन का समर्थन न करने से नाराज सिख युवक ने रोकी अभिनेता अजय देवगन की कार
किसान आंदोलन का समर्थन न करने से नाराज सिख युवक ने रोकी अभिनेता अजय देवगन की कार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसान आंदोलन के दौरान चुप्पी से नाराज सिख युवक ने अभिनेता अजय देवगन की कार गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी के बाहर रोक दी। 28 वर्षीय शख्स ने करीब 15 मिनट तक रास्ता रोके रखा और अभिनेता से बहस करता रहा। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजदीप सिंह है। दिंडोशी पुलिस ने सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 504 औऱ 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है। 

इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सिंह अभिनेता से कह रहा है कि तुम्हें रोटी कैसे पचती है। तुम लोग पंजाब के खिलाफ हो, शर्म करो, शर्म करो। इस बीच अभिनेता हाथ जोड़े नजर आए। कुछ लोगों ने सिंह को हटाने की कोशिश की, लेकिन वह रास्ते से हटने को तैयार नहीं था। उसने कहा कि मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाओगे क्या। अजय देवगन भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने ग्रेटा थनबर्ग द्वारा ट्वीट किए गए टूल किट मामले में इंडिया अगेंस्ट प्रोपोगेंडा के समर्थन में ट्वीट किया था।  

 

Created On :   2 March 2021 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story