थप्पड़ मारने से नाराज महिला चढ़ी पानी टंकी पर - किया हंगामा

Angry woman slapped on water tank due to slapping - created uproar
थप्पड़ मारने से नाराज महिला चढ़ी पानी टंकी पर - किया हंगामा
थप्पड़ मारने से नाराज महिला चढ़ी पानी टंकी पर - किया हंगामा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। फिल्म  शोले में मौसी से नाराज वीरू ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा मचाया था।  हूबहू इसी तरह का सीन शुक्रवार को शहर के जेल बगीचे में देखने को मिला। यहां थप्पड़ मारने से नाराज एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। लगभग आधा घंटे चले  सीन ने पुलिस टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। काफी देर समझाइश के बाद कोतवाली और निर्भया टीम ने महिला को पानी की टंकी से उतारा। पुलिस जांच कर रही है कि उसे थप्पड़ किसने मारा। अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला ने नशा किया है।
शुक्रवार शाम लगभग 4 बजकर 45 मिनट पर एक महिला को पानी की टंकी पर चढ़ा देखकर जेल बगीचा में लोगों को हुजूम लग गया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम महिला के पीछे पानी की टंकी पर चढ़ी। काफी देर तक चले समझाइश के दौर में महिला ने बताया कि वह सोई थी उसे थप्पड़ मार दिया। उसे थप्पड़ किसने मारा यह नहीं बता पाई। थप्पड़ मारने से नाराज होकर वह आत्महत्या के लिए टंकी पर चढ़ गई। पुलिस टीम ने जैसे-तैसे उसे टंकी से उतारा और थाने लाया है। 
 

Created On :   14 Feb 2020 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story