मिस यूनिवर्स स्पर्धा के लिए अनिशा का चयन, स्केटिंग स्पर्धा में अन्वयी को तृतीय स्थान

Anisha selected for Miss Universe Competition
मिस यूनिवर्स स्पर्धा के लिए अनिशा का चयन, स्केटिंग स्पर्धा में अन्वयी को तृतीय स्थान
मिस यूनिवर्स स्पर्धा के लिए अनिशा का चयन, स्केटिंग स्पर्धा में अन्वयी को तृतीय स्थान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अनिशा शर्मा वर्ष-2020 में होने वाली मिस यूनिवर्स स्पर्धा में शामिल हो सकती हैं। हाल ही में मुंबई में हुई राज्य स्तरीय स्पर्धा में अनिशा ने फेमिना मिस इंडिया-2019 में महाराष्ट्र की विजेता का ताज हासिल कर अपनी जगह पक्की की है। फिलहाल नागपुर हाईकोर्ट में वकील के रूप में काम कर रही अनिशा राष्ट्रीय स्तर पर हाेने वाली डिबेट्स इवेंट्स में 80 से ज्यादा पुरस्कार जीत चुकी हैं। उन्होंने फैशन डिजाइनर वेन्डेल रॉड्रीक्स के रैंप शोज में भाग लिया है और लैक्मे फैशन वीक में बतौर मॉडल शामिल हो चुकी हैं। इसके साथ ही रोल बॉल और स्केटिंग में राज्य स्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। अपनी सफलता के लिए अनिशा ने परिवार मेंटर्स का आभार माना है।     

‘द चान्स सीजन-9’ संगीतमय कार्यक्रम 

हार्मोनिक एंटरटेनमेंट प्रस्तुत "द चान्स सीजन-9" संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे लक्ष्मीनगर स्थित साइंटिफिक हॉल में किया गया है। कार्यक्रम की संकल्पना भास्कर वाघुले की है। नियोजन संकल्पना राजू चोपडे की तथा संगीत  संयोजन मंगेश पटेल का है। कार्यक्रम का निवेदन नासिर खान ने किया है। इस अवसर पर गायक कलाकार संजीव जगताप प्रमुख रूप उपस्थित रहेंगे। अन्य गायक कलाकारों में श्रीकांत सप्रे, एडवोकेट एल. एन. बोदाडे, डॉ. किरण मडावी, सचिन पत्रंगे, योगेश परांजपे, पवन कांबले, तेजस आठवले, रजनी हुद्दा, प्रिया खोटेले, भाग्यश्री कुलकर्णी, के. कामिनी, स्वीटी जाधव, कांचन इंगले, वृक्षा तोडसे विभिन्न गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम नि:शुल्क है। 

 

जिला स्तरीय स्केटिंग स्पर्धा में अन्वयी को तृतीय स्थान

उधर एनआईटी स्केटिंग रिंग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में भंडारा रोड स्थित सेंट्रल इंडिया पब्लिक स्कूल, कापसी की छात्रा अन्वयी चानेकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्वयी का 500 मी., 1000 मी. एवं रोड रेस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन देखते हुए उसका राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।  विद्यालय के निदेशक प्रवीण तिवारी एवं प्रधानाचार्या स्वाति चौहान ने अन्वयी चानेकर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं

 

प्लेनेट शाइन प्रदर्शनी में बच्चों ने दिया मां धरती को बचाने का संदेश

देहली पब्लिक स्कूल में कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने प्लेनेट शाइन प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी की थीम ‘मां धरती’ व ‘जंगल बुक’ थी। प्रदर्शनी में सभी 7 महाद्वीपों की जैव-विविधता पर आधारित मॉडल व चार्ट प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी को उत्कृष्ट बनाने के लिए विद्यार्थियों ने गहन शोध किया और प्रत्येक महाद्वीप के वनस्पति तथा जीवों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही विलुप्त हो रही प्रजातियों पर शहरीकरण के असर को भी प्रदर्शित किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने प्रकृति को बचाने व उसकी रक्षा करने के लिए हमें क्या कदम उठाने चाहिए, उसकी भी जानकारी दी। इसी प्रकार कचरा प्रबंधन के मुख्य 4-आर रिफ्यूज, रिड्यूस, रीयूज व रिसाइकिल के बारे में भी बताया। साथ ही आह्वान किया कि, वे पृथ्वी को साफ, हरा एवं अच्छा बनाने के लिए अपनी ओर से छोटे-छोटे कार्य करें।

 

श्रीनभ, कनिष्क, अरस्तु, संजना का सुयश

नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की ओर से पुणे जिले के जुनेर के बल्हे में होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान शोध प्रकल्प स्पर्धा के लिए विदर्भ से तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया है। मंगलवार को राज्य स्तर के लिए हुई स्पर्धा के नतीजे घोषित किए गए।  चयनित होने वाले विद्यार्थियों में चंदादेवी सराफ स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र श्रीनभ अग्रवाल, सोमलवार हाईस्कूल रामदासपेठ के छात्र कनिष्क दुबे व अरस्तु दुबे तथा स्कूल आॅफ स्कॉलर्स की छात्रा संजना नागपुरकर का चयन किया गया है। इन विद्यार्थियों को जुनेर के समर्थ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 6 दिसंबर से शुरू होने वाली स्पर्धा में शोध प्रकल्प का प्रस्तुतिकरण करना होगा। स्पर्धा 8 दिसंबर तक चलेगी।   स्पर्धा में चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली नेशलन चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों का हेमंत पांडे, जगन्नाथ राठोड़, जयश्री पिंपुटकर आदि ने मार्गदर्शन किया। 

 

 

Created On :   4 Dec 2019 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story