बगैर मास्क निकले तो होगा अनाउंसमेंट, मशीन करेगी सावधान

Announcement will happen if the without mask comes out, machine will indicates
बगैर मास्क निकले तो होगा अनाउंसमेंट, मशीन करेगी सावधान
बनाया सिस्टम बगैर मास्क निकले तो होगा अनाउंसमेंट, मशीन करेगी सावधान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। बगैर मास्क  घूमते नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए रातुम इनोवेशन और इन्क्युबेशन सेंटर के 24 वर्षीय नहुष कुलकर्णी ने  कोविड प्रोटेक्शन अनाउंसमेंट सिस्टम बनाया है। अगर कोई व्यक्ति बगैर मास्क पहने इस सिस्टम के पास से गुजरता है, तो अनाउंसमेंट होती है कि मास्क नहीं पहना है।

कहीं पर भी कर सकते हैं फिट

नहुष ने बताया कि कोविड  प्रोटेक्शन एनाउंसमेंट सिस्टम को स्कूल, कॉलेज, ऑफिस के प्रवेश-द्वार पर कहीं भी लगाया जा सकता है। कई बार जल्दबाजी में भी लोग मास्क पहनना भूल जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसके पहले लॉ कॉलेज चौक पर स्टॉप लाइन पर सेंसर लगाया था। टेंपरेचर सेंसर भी इनोवेट किया है, जो कई कार्यालयों में लगा है। महामारी के दौरान आम व्यक्ति को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। 

नए-नए आइडिया पर काम 

इसके पहले नहुष 8 से 10 इनोवेशंस कर चुके हैं। इन्क्युबेशन सेंटर  प्रमुख डॉ. प्रताप शुक्ला ने बताया कि सेंटर से कई युवाओं ने अपनी कल्पना शक्ति को मूर्त रूप दिया है। बहुत सारे युवा इनाेवेटर हैं, जिनके पास नए-नए आइडिया हैं। इन आइडिया से नए-नए  इनोवेशन हो रहे हैं।

Created On :   17 Oct 2021 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story