नहीं थम रहे दुष्कर्म के मामले, शहर में आए दिन हो रहे रेप

another case of rape came to light in the balaghat city
नहीं थम रहे दुष्कर्म के मामले, शहर में आए दिन हो रहे रेप
नहीं थम रहे दुष्कर्म के मामले, शहर में आए दिन हो रहे रेप

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नाबालिग तथा मासूम बच्चियों के दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । बहशी हो चुके हैवान रिश्ते तथा मर्यादा को भी तार-तार कर रहे हैं । ऐसी घटना में यहां एक मुंह बोले चाचा ने मासूम के साथ दुष्कृत्य किया तथा एक अन्य  ने  शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया ।पहली घटना के अनुसार घर के सामने बड़े भाई के साथ खेल रही एक मासूम को पड़ोस में रहने वाले मुंह बोले चाचा ने धोखे से अपने घर बुलाया और उसे हवस का शिकार बनाया। रोते बिलखते घर पहुंची मासूम ने आप बीती परिजनों को बताई। परिजनों ने कुंडीपुरा थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। निर्भया प्रभारी एसआई अनंती मर्सकोले ने बताया कि दूसरी कक्षा में पढऩे वाली 9 वर्षीय मासूम शनिवार शाम छह बजे ट्यूशन पढ़कर लौटी थी। वह घर के सामने अपने बड़े भाई के साथ खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले मुंह बोले चाचा नरेश साहू ने बच्ची को प्रसाद देने के बहाने अपने घर बुलाया और भीतर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर तक जब छोटी बहन बाहर नहीं निकली तो उसका बड़ा भाई नरेश के घर पहुंचा। छोटी बहन को रोते बिलखते देखा तो उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीडि़ता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नरेश साहू के खिलाफ धारा 376(2)(आई), 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से दुष्कर्म--इधर अमरवाड़ा और तामिया थाना क्षेत्र में दो नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार का मामला सामने आया है। तामिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग को बटकाखापा के ग्राम झापर में रहने वाला 25 वर्षीय राजकुमार शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं अमरवाड़ा के ग्राम बालकछार निवासी अनिल उईके ने शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ दुष्कृत्य किया। इन दोनों ही मामलों में पीडि़ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया।

 

Created On :   27 Nov 2017 1:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story