गुलाम अशरफी सहित गिरोह के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज

Another case registered against gang including Ghulam Ashrafi
गुलाम अशरफी सहित गिरोह के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज
नागपुर गुलाम अशरफी सहित गिरोह के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ठग नेता गुलाम अशरफी और उसके गिरोह के खिलाफ और एक मामला लकड़गंज थाने में दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों की मदद से महाराष्ट्र बैंक को लाखों रुपए से चूना लगाया है। प्रकरण में उजागर होने से शनिवार को लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप गुलाम प्यारे साहेब अशरफी (37) संपदा अपार्टमेंट यादव नगर निवासी, शेख इंद्रिस शेख युनूस (36), फिरोजा इंद्रिस शेख (32) दोनों महेंद्र नगर, हुकुमचंद उर्फ आदेश परसराम भलावी (40) अलंकार नगर बेसा और महाराष्ट्र के वेरिफिकेशन करने वाले अधिकारी और उनकी टीम है। आरोपियों ने प्लाॅट नंबर 301 और 303 की खरीदी-बिक्री करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए थे। इसके आधार पर महाराष्ट्र बैंक की मिर्ची बाजार चौक की शाखा से 87.75 लाख का कर्जा लिया था। कर्जे की किस्त चुकता नहीं करने से बैंक प्रबंधक साकेत प्रसाद (33) ने प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू की, तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। इससे मात्र कागजों के आधार पर लाखों रुपए का कर्जा उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि गुलाम अशरफी के फर्जीवाड़े का इसके पहले भी खुलासा हुआ है। शांतिनगर सहित अन्य थानों में प्रकरण दर्ज हैं। ताजा मामले में शनिवार को उपनिरीक्षक यादव ने प्रकरण दर्ज किया। जांच जारी है।

Created On :   2 Oct 2022 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story