- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में आज एक और कोरोना पाँजिटिव...
जबलपुर में आज एक और कोरोना पाँजिटिव मरीज की मृत्यु - मृतकों की संख्या दो हुई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में आज एक और कोरोना पाँजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई । प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान विजय नगर जबलपुर निवासी 67 बर्षीय आर के पांडे की आज सोमवार चार मई की सुबह 4.45 बजे मृत्यु हो गई । श्री पांडे 26 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे । वे लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से ग्रसित थे । मेडिकल कॉलेज में कोरोना के इलाज लिये भर्ती होने के करीब सप्ताह भर पहले उनकी कूल्हे में भी फ्रेक्चर हो गया था । जबलपुर में ये कोरोना से मृत्यु का दूसरा मामला है ।
इसके पूर्व तीन मई की रात मेडिकल कॉलेज सागर और आईसीएमआर लैब से मिली 273 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आये हैं । इनमें नगीना मस्जिद गोहलपुर की निवासी 30 बर्षीय फिरदौस और इसी क्षेत्र के 44 बर्षीय मोहम्मद शहनवाज शामिल हैं । इन्हें मिलाकर कोरोना पाजिटिव प्रकरण की संख्या बढ़कर 98 हो गई है । इनमें से बारह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं । जबकि एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल कोरोना पाजिटिव पाया गया था । इस तरह जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 85 हो गई है।
Created On :   4 May 2020 2:45 PM IST