- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Another online friendship scam found in Nagpur, police case filed
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी के नाम पर युवती से ऐंठने लगा था रकम, ऑनलाइन फ्रेंडशिप का एक और मामला आया सामने

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रतापनगर थानांतर्गत एक युवती से शादी के नाम पर फिर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोहित सिन्हा, रुसिक बोरात व अरविंदसिंह बोहोता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इसके पहले भी जीवन साथी डॉट कॉम के नाम पर चार दिन पहले एक मामला उजागर हुआ था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 13 से 30 मई 2019 के दरमियान उसने खुद की शादी के लिए जीवनसाथी डाॅट काॅम पर लड़कों की प्रोफाइल की जांच की तो मोहित सिन्हा, अहमदाबाद, गुजरात निवासी से उसकी बात हुई। मोहित ने उसे बताया कि वह सैन्य दल में हुज गुजरात में मेजर के पद पर कार्यरत है। पीड़िता ने उसका मोबाइल नंबर लेकर उससे चैटिंग शुरू की।
आरोपी ने पीड़िता को बताया कि उसकी पदोन्नति होकर उसे कामठी मिलिटरी कैम्प में भेजा जाएगा। आरोपी रुषिक बोरात ने सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी होने का झांसा दिया। उसने बताया कि मोहित अमरावती में सड़क हादसे में गंभीर जख्मी हो गया है। पैसे की जरूरत है। पीड़िता ने 25,000 रुपए उसके खाते में भेज दिया। आरोपी ने दोबारा पैसे की मांग की। उसने 25,000 रुपए की मांग की। तीसरी बार उसने पीड़िता को मैसेज कर मित्र के बेटे के आपरेशन के लिए 2,00,000 रुपए की मांंग की। यह रकम आरोपी अरविंदसिह बोहोता के खाते में जमा करने केे लिए कहा। तब पीड़िता को समझ में आ गया कि आरोपी उसके साथ ठगी कर रहा है। आरोपी ने पीड़िता को 50,000 रुपए का चूना लगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
सावजी भोजनालय पर छापा, 4 आरोपी गिरफ्तार
राज्य आबकारी विभाग के उड़न दस्ते ने इतवारी रेलवे स्टेशन रोड पर जय भीम चौक स्थित नागपुर सावजी भोजनालय में छापा मारकर कबाब के साथ शराब पी रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सावजी भोजनालय के मालिक को भी आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट से एक-एक हजार रुपए जुर्माने की सजा दी गई। आरोपियों में प्रतीक शामदास बोबड़े, शाम बाग कॉलनी, राजू रामजी कोठेकर, योगी अरविंद नगर, सुजीत वर्दांसिंग ठाकुर, भुतेश्वर नगर, गंगाबाई घाट, विनोद विट्ठल कोहाड़, नाईक वाड़ी शामिल है। इनसे 3200 रुपए का माल बरामद किया गया। नागपुर सावजी भोजनालाय में कबाब के साथ गैरकानूनी रूप से शराब उपलब्ध कराने की सूचना मिली थी। आबकारी विभाग नागपुर के अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन व निरीक्षक सुभाष हनवते, उपनिरीक्षक रावसाहेब कोरे व बालू भगत ने कार्रवाई की।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चैक का क्लोन बनाकर बैंक से रुपए निकाले, फर्जी कागजात से लिया लोन
दैनिक भास्कर हिंदी: नौकरी दिलाने के नाम पर 179 बेरोजगारों के साथ 42 लाख रुपए की ठगी
दैनिक भास्कर हिंदी: वेबसाइट व ई-मेल बनाने के नाम पर फ्रॉड, मुंबई के आरोपियों ने की 5 करोड़ की ठगी
दैनिक भास्कर हिंदी: जेब में डेबिट कार्ड और गुड़गांव के एटीएम बूथ से निकल गए 25 हजार
दैनिक भास्कर हिंदी: लकी ड्रा के नाम पर 92.33 लाख ऐंठकर आरोपी फरार