- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक और स्कूल की छात्रा कोरोना...
एक और स्कूल की छात्रा कोरोना संक्रमित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार को कामठी स्थित डीपीएस की छात्रा पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को एक और मामला सामने आया। शनिवार को दाभा स्थित सेंटर प्वाइंट स्कूल की एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है। 16 वर्षीय छात्रा वर्धा रोड पर रहती है। दाभा में सेंटर प्वाइंट स्कूल में 11वीं में शिक्षारत है। पिछले सप्ताह छात्रा में कुछ लक्षण दिख रहे थे, लेकिन स्कूल की परीक्षा शुरू होने से उसने जांच नहीं कराई। शनिवार को उसे बाहरगांव जाना था, इसलिए शुक्रवार को उसने कोविड की जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसकी मां की भी जांच की गई। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। मनपा के मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने बताया कि मनपा द्वारा स्कूल व्यवस्थापन समिति को स्कूल में सैनिटाइजेशन करने की सूचना दी गई है। मनपा द्वारा उक्त छात्रा के संपर्क में आए अन्य विद्यार्थियों की भी जांच की जाएगी।
Created On :   19 Dec 2021 5:03 PM IST