- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मामले का एक और गवाह मुकरा, मुकरने...
मामले का एक और गवाह मुकरा, मुकरने वाले गवाहों की संख्या हुई 18
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2008 के मालेगांव बम धमाका मामले का एक और गवाह मुंबई की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में अपने बयान से मुकर गया है। इस मामले का यह 18 वां गवाह जो अपने बयान से मुकरा है। सोमवार को एनआईए ने मामले को लेकर न्यायाधीश पीआर सिंत्रे के सामने गवाह को पेश किया। गवाह ने कहा कि उसे प्रकरण को लेकर कुछ याद नहीं आ रहा है। इस दौरान गवाह ने मामले में आरोपी कर्नल प्रसाद पुरोहित को भी पहचानने से भी इनकार कर दिया। विशेष सरकारी वकील अविनाश रसाल ने कहा कि गवाह ने जांच एजेंसी के सामने किसी प्रकार का बयान न देने की बात कही है। अब तक इस मामले में 232 गवाहों की गवाही हो चुकी है।
मध्य प्रदेश के पंचमढी का है गवाह
मामले को लेकर जो गवाह मुकरा है वह मध्यप्रदेश के पचमढी इलाके का एक होटल व्यवसायी है। इस गवाह का एक बार आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) व दो बार एनआईए ने बयान दर्ज किया था। अपने बयान में गवाह ने कहा था कि कर्नल पुरोहित उससे साल 2008 में मिले थे। उसे 40 से 50 लोगों के लिए ‘आर्ट आफ लिविंग’ नाम का शिविर आयोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा था। एनआईए कोर्ट में रोजोना इस मामले की सुनवाई चल रही है। 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाके में सौ लोग घायल हो गए थे जबकि 6 लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी की भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सात आरोपियों के खिलाफ इस मामले को लेकर मुकदमा चल रहा है।
Created On :   28 Feb 2022 9:25 PM IST