एक और युवक से 4 लाख रुपए की ठगी, दंपति सहित चार लाेगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Another youth cheated of Rs 4 lakh, case registered against four people including couple
एक और युवक से 4 लाख रुपए की ठगी, दंपति सहित चार लाेगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
रेलवे में नौकरी का झांसा एक और युवक से 4 लाख रुपए की ठगी, दंपति सहित चार लाेगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर और एक युवक को ठगे जाने का मामला उजागर हुआ है। बेरोजगार युवक की शिकायत पर दंपति सहित चार लोगों के खिलाफ शुक्रवार को गणेशपेठ थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है। पीड़ित सीए रोड निवासी प्रशांत भारत रोकड़े (26) है। जानकारी के अनुसार  9 से 23 जनवरी 2020 के बीच मानेवाड़ा में विठ्ठल नगर निवासी आरोपी श्रावण राऊत (60), उसकी पत्नी शीला (55), संदीप मेश्राम और उमेश बावने ने सुनियोजित तरीके से प्रशांत को बताया कि, उनकी रेलवे में आला अफसरों से अच्छी पहचान है और आसानी से उसे रेलवे में नौकरी लगा सकते हैं। इसके बदले में आरोपियों ने प्रशांत से लाखों रुपए की मांग की। नौकरी के बदले में 4 लाख रुपए में सौदा तय हुआ, लेकिन रुपए देने के बाद भी जब प्रशांत को नौकरी नहीं िमली, तब मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज िकया गया है। जांच जारी है। 

Created On :   27 March 2022 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story