पोस्ट ऑफिसों और कस्टोडियन्स के पास भी रखी है उत्तरपुस्तिकाएं

Answer books are also kept by post offices and custodians
पोस्ट ऑफिसों और कस्टोडियन्स के पास भी रखी है उत्तरपुस्तिकाएं
पोस्ट ऑफिसों और कस्टोडियन्स के पास भी रखी है उत्तरपुस्तिकाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के कारण स्थगित की गई राज्य शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही देखने को मिल रही है। विद्यार्थियों द्वारा हल किए गए पेपरों की उत्तरपुस्तिकाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है। गुरुवार को प्रकाशित समाचार में हमने बताया था कि किस प्रकार उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर बगैर सुरक्षा के पड़ी है। इसके बाद परीक्षा से जुड़े लोगों ने बताया कि लापरवाही इससे भी एक कदम आगे है। कई उत्तरपुस्तिकाएं बीते 10 दिनों से भी अधिक समय से पोस्ट ऑफिसों में पड़ी है। यहां तक की कई उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल कस्टोडियन्स (परिरक्षकों) के घरों में भी रखी गई है।

ये उत्तरपुस्तिकाएं 14 मार्च को हुए इतिहास के पेपर समेत अन्य कुछ विषयों की है। ये उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड के विभागीय कार्यालय तक नहीं पहुंची है।  वैसे तो उत्तरपुस्तिकाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र संचालक और परीरक्षकों की होती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में यह सामग्री परीक्षा केंद्रों पर बगैर किसी सुरक्षा के पड़ी है।

विभागीय बोर्ड ने अभी तक इन उत्तरपुस्तिकाओं को अपने कब्जे में नहीं लिया है। बोर्ड के अधिकारी भी इस मुद्दे पर सक्रीयता नहीं दिखा रहे है।


 

Created On :   3 April 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story