लॉक डाउन : तोड़ने पर कराया एक घंटे तक योगा, बगैर सुरक्षा ही परीक्षा केंद्रों पर पड़ी हैं उत्तर पुस्तिकाएं

Answer books are lying at the examination centers without security
लॉक डाउन : तोड़ने पर कराया एक घंटे तक योगा, बगैर सुरक्षा ही परीक्षा केंद्रों पर पड़ी हैं उत्तर पुस्तिकाएं
लॉक डाउन : तोड़ने पर कराया एक घंटे तक योगा, बगैर सुरक्षा ही परीक्षा केंद्रों पर पड़ी हैं उत्तर पुस्तिकाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चेतावनी के बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों में कमी नहीं आ रही है। कामठी के जूना पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक आर. परदेशी ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने का अनोखा तरीका अपनाया। बुधवार सुबह से ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। बेवजह घूम रहे 300 लोग पकड़े गए। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने बीच चौराहे पर करीब 1 घंटे तक इनसे योगा और प्राणायाम कराया। पीआई आर.परदेशी ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सिर्फ यह रहा कि शर्मिंदा होकर लोग बेवजह घूमना बंद कर दें। लॉकडाउन में उन्होंने बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

बगैर सुरक्षा ही परीक्षा केंद्रों पर पड़ी हैं उत्तर पुस्तिकाएं

उधर कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित की गई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। 14 मार्च को हुए इतिहास के पेपर समेत अन्य कुछ पेपर की हल की गई उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर ही पड़ी हैं। बता दें कि बोर्ड द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं और अन्य जरूरी सामग्री पहुंचाई गई थी। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र संचालक और परीरक्षकों की होती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में यह सामग्री परीक्षा केंद्रों पर बगैर किसी सुरक्षा के पड़ी है।लॉकडाउन के कारण शिक्षा विभाग ने पहली से 8वीं कक्षा तक की सभी परीक्षाएं रद्द करके विद्यार्थियों को छुट्टियां दे दी है। राज्य शिक्षा मंडल, सीबीएसई समेत सभी परीक्षा बोर्डों ने अपनी शेष परीक्षाएं भी स्थगित कर दी है। राज्य शिक्षा मंडल के दसवीं का एक मात्र भूगोल का पेपर जो 23 मार्च को होने वाला था, उसे भी स्थगित कर दिया गया। लेकिन इसके पहले 14 मार्च को हुए इतिहास के पेपर और अन्य विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर ही पड़ी हैं। कुछ डाक विभाग के पास भी हैं।

सुरक्षा का पूरा ध्यान

बोर्ड के विभागीय अध्यक्ष रविकांत देशपांडे का कहवा है कि परीक्षा केंद्र पर रखीं उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है।

शहर में 125 लोगों पर कार्रवाई

इसके अलावा चेतावनी के बावजूद लॉकडाउन के दौरान बुधवार को शहर में बेवजह घूमते मिले 125 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई कार्रवाई की गई। 30 लोगों को हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया। इनके अलावा लॉकडाउन सख्ती के साथ ही मोटर वाहन एक्ट के अंतर्गत 1279 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई। इसी दौरान 1439 लोगों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की। यातायात पुलिस विभाग के 1 से 10 परिमंडल शाखा में भी 22 दोपहिया वाहन चालकों सहित 24 लोगों पर कार्रवाई की गई। इसमें 1 कार व ऑटो शामिल है। शहर में यह कार्रवाई जारी रहेगी। 30 वाहन भी जब्त किए गए।

 

 

 

Created On :   2 April 2020 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story