पुल व फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार व मनपा से मांगा जवाब
By - Bhaskar Hindi |3 March 2023 10:17 PM IST
हाईकोर्ट पुल व फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार व मनपा से मांगा जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने पुल व फ्लाईओवर के नीचे वाहनों के पार्किंग की अनुमति दिए जाने के मुद्दे को लेकर दायर जनहित याचिका पर राज्य सरकार व मुंबई महानगरपालिका से जवाब मांगा है। याचिका में कहा गया है कि जिस इलाके में 200 मीटर के दायरे में सार्वजनिक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है ऐसी जगहों पर पुल व फ्लाईओवर के नीचे वाहनों के पार्किंग की अनुमति दी जाए। इस मुद्दे को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप बैस ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एसवी गंगापुरवाला व न्यायमूर्ति एसवी मारने की खंडपीठ ने याचिका पर गौर करने के बाद राज्य सरकार व मुंबई मनपा को नोटिस जारी किया और दोनों से जवाब मांगा।
Created On :   3 March 2023 10:16 PM IST
Next Story