नागपुर की अंतरा बनीं महाराष्ट्र की पहली फाइटर पायलट, परिवार के लिए गौरव का दिन

Antara of Nagpur became fighter pilot, a day of glory for the family
नागपुर की अंतरा बनीं महाराष्ट्र की पहली फाइटर पायलट, परिवार के लिए गौरव का दिन
नागपुर की अंतरा बनीं महाराष्ट्र की पहली फाइटर पायलट, परिवार के लिए गौरव का दिन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के लिए शनिवार गौरव का दिन रहा। वंजारी नगर की अंतरा मेहता को 20 जून को एयरफोर्स अकादमी की ग्रेजुएशन परेड में फाइटर पायलट के लिए चुना गया है। वह महाराष्ट्र की पहली महिला फाइटर हैं। अंतरा, रवि मेहता और पूनम मेहता की बेटी हैं। उनकी बैच से वह एकमात्र चुनी गई हैं। वह जनवरी 2019 में भारतीय वायुसेना में बतौर ट्रेनी कैडेट शामिल हुई थीं। उन्होंने अपनी पढ़ाई कार्मल कान्वेंट और रामदेवबाबा इंजीनियरिंग कॉलेज से की है।
 

Created On :   21 Jun 2020 11:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story