- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोप पत्र दायर-वाझे, प्रदीप शर्मा...
आरोप पत्र दायर-वाझे, प्रदीप शर्मा सहित 10 के नाम शामिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को मुंबई में एनआईए की विशेष अदालत में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी कार मिलने व कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में आरोपी बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे व पूर्व पुलिस अधिकारी तथा शिवसेना की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़नेवाले प्रदीप शर्मा सहित दस लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। एनआईए ने जिन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है, उसमें वाझे व शर्मा के अलावा बर्खास्त पुलिसकर्मी रियाजूद्दीन काजी, सुनील माने, विनायक शिंदे के अलावा सट्टेबाज नरेश गोर, संतोष शेलार, आनंद जाधव, सतीश मोतकुरी व मनीष सोनी का नाम शामिल हैं। एनआईए ने इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी,201,286,302, 364, 384, 386, 403, 419,465, 471,473, व 506 के अलावा आर्म्स एक्ट, विस्फोटक सामग्री कानून के अलावा अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।
एनआईए के मुताबिक यह आरोपपत्र तीन मामलो को लेकर दायर किया गया है। पहला मामला गामदेवी पुलिस स्टेशन में दर्ज एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी 2021 को विस्फोटक लदी कार की एफआईआर से जुड़ा है। कार में जिलेटिन की 20 छड़ें व धमकी भरा पत्र मिला था। जो एक बड़े उद्योग समूह के प्रमुख के नाम लिखा गया था। दूसरा मामला एंटीलिया के बाहर मिली कार की चोरी को लेकर विक्रोली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत से जुड़ा है। जबकि तीसरा मामला मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कारोबारी मनसुख हिरेन की लाश मिलने के बाद दर्ज किए गए मामले से जुड़ा है। हिरेन का शव पांच मार्च 2021 को मुंब्रा की खाड़ी से मिला था। इन तीनों मामले की जांच के विभिन्न पडावों में आरोपियों के खिलाफ मिले सबूतों के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के मुताबिक अभी भी उसकी इस मामले को लेकर जांच जारी है। इससे पहले कोर्ट ने पिछले माह इस मामले में एनआईए को आरोपपत्र दायर करने के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया था। लेकिन इस अवधि के समाप्त होने के दो दिन पहले एनआईए ने आरोपपत्र दायर कर दिया है।
Created On :   3 Sept 2021 8:25 PM IST