प्रदीप शर्मा ने रची थी मनसुख हिरेन कि हत्या की साजिश 

Antilia Explosive Case - Pradeep Sharma had hatched a conspiracy to kill Mansukh Hiren
प्रदीप शर्मा ने रची थी मनसुख हिरेन कि हत्या की साजिश 
एंटीलिया विस्फोटक मामला प्रदीप शर्मा ने रची थी मनसुख हिरेन कि हत्या की साजिश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को बांबे हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर दावा किया है कि पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता था। एनआईए के हलफनामे के अनुसार कारोबारी हिरेन को उद्योगपति मुकेश अंबानी परिवार को डराने के लिए रची गई बड़ी साजिश की कमजोर कड़ी के रुप में देखा जा रहा था। इसलिए उसकी हत्या की गई है।  

एनआईए की ओर से दायर हलफनामे के मुताबिक आरोपी शर्मा ने मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के साथ मिलकर मुंबई पुलिस आयुक्तालय परिसर में कई बैठके की थी। जहां पर मामले से जुड़ी साजिश रची गई थी। हलफनामे में एनआईए ने दावा किया है कि बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने शर्मा को 45 लाख रुपए दिए थे। ये पैसे शर्मा ने हिरेन की हत्या करनेवाले व्यक्ति को दिए थे। एनआईए ने यह हलफनामा शर्मा के जमानत आवेदन के विरोध में दायर किया है। 

हलफनामे में कहा गया है कि इस मामले में शर्मा को निर्दोष के तौर पर नहीं देखा जा सकता है। शर्मा पर हत्या व आपराधिक साजिश में शामिल होने सहित कई आरोप हैं। हलफनामे में कहा गया है कि हिरन अंबानी परिवार को आतंकित करने के लिए रची गई साजिश का हिस्सा था। हिरन इस साजिश की कमजोर कड़ी नजर आ रहा था इसलिए उसकी हत्या करवा दी गई। क्योंकि हिरेन को अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी थी। हिरेन कही मामले से जुड़े सच का खुलासा न कर दे। इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया गया।  

न्यायमूर्ति एएस चांदुरकर व न्यायमूर्ति जीए सानप की खंडपीठ ने शर्मा के जमानत आवेदन पर 17 जुलाई को सुनवाई रखी है। गौरतलब है कि सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी शर्मा को इस मामले में 17 जून 2021 में गिरफ्तार किया गया था। शर्मा फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एटिलिया के घर के बाहर एक विस्फोटक लदी कार बरामद की गई थी। इसके बाद इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। 

 

Created On :   4 May 2022 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story