- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आज से नागपुर रेलवे स्टेशन पर...
आज से नागपुर रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एप बेस टैक्सियां, यात्रियों को मिलेगी राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हर क्षेत्र में स्मार्ट बनती जा रही उपराजधानी में अब रेलवे स्टेशन से घर जाने की सुविधा और आसान होने जा रही है। अब यात्रियों को एप बेस टैक्सी के लिए स्टेशन के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आज से नागपुर स्टेशन से अधिकृत तौर पर 10 टैक्सियां चलाई जा रही है। ऐसे में यात्री को स्टेशन परिसर में ही टैक्सी मिल जाएगी। इससे यात्रियों की परेशानी खत्म होगी और मनमाना किराये से भी राहत मिल सकती है।
आॅटो चालक अंदर नहीं आने देते थे
शहर में इन दिनों एप बेस टैक्सी की धूम है। हर कोई किमी के अनुसार इन टैक्सियों को बुक करता है। नागपुर रेलवे स्टेशन पर सर्वांधिक यात्रियों को इसकी जरूरत रहने के बावजूद ऑटो चालक इसे स्टेशन परिसर में घुसने नहीं दे रहे थे। ऐसे में यदि यात्रियों को टैक्सी की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें स्टेशन के बाहर निकलकर कस्तूरचंद पार्क के पास तक जाना पड़ता था, लेकिन अब यात्रियों को इससे राहत मिलेगी। दरअसल एप बेस कंपनी की ओर से रेलवे से हुई बातचीत के बाद देशभर के रेलवे स्टेशन पर इन टैक्सियों को अधिकृत तौर पर रखने की बात कही गई है। ऐसे में नागपुर स्टेशन पर भी मंगलवार से इन टैक्सियों को मिलने की अनुमति रहेगी। ड्राप एंड गो बेस पर लगभग 10 टैक्सियां खड़ी रह सकती हैं। संबंधित कंपनी को रेलवे ने जगह सौंप दी है।
मनमाना किराया वसूलते हैं आटो वाले
आटो चालक और कैब वालों की हमेशा से ही नोकझोंक होती रही है। कैब वाले जहां वाजिम रेट में यात्रियों को सुविधा देते रहे हैं वहीं आटो वाले मनमाना रेट वसूलकर भी ठूंस-ठूंस कर यात्री भरकर ले जाते हैं। लेकिन स्टेशन परिसर में कैब वालों के आते ही आटो वाले दादागीरी पर उतर आते हैं इस सुविधा से अब आटो वालों की दाल नहीं गलेगी क्योंकि यह सुविधा रेलवे से जोड़कर दी जा रही है।
Created On :   13 March 2018 11:17 AM IST