- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के...
निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन आज से - कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी प्राथमिकता
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शिक्षा का अधिकार कानून के तहत, सत्र 2021-22 में प्राइवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 10 जून से किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। पात्रतानुसार निजी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन, ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 6 जुलाई 2021 को किया जाएगा। इस वर्ष की नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया में विगत सत्र में पात्र रहे बच्चे भी शामिल हो सकेंगे। वहीं कोविड-19 से माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु के कारण अनाथ हुए बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी में प्राथमिकता दी जाएगी। संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने इस संबंध में समय-सारिणी जारी करते हुए सभी जि़ला कलेक्टर्स एवं अन्य अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए हैं। निर्देश और समय-सारिणी आरटीई पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
30 जून तक करा सकेंगे पंजीयन
आवेदक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 30 जून तक पंजीयन करा सकते हैं। फॉर्म के साथ पात्रता संबंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदकों को इसी अवधि में दस्तावेजों का सत्यापन, संबंधित संकुल केन्द्र वाले स्कूल में अधिकृत सत्यापनकर्ता अधिकारी से करवाना होगा।
Created On :   10 Jun 2021 6:30 PM IST