कर्जमाफी के लिए आवेदन की अवधि 1 मई तक : मुख्यमंत्री

Application of debt waiver has been extended to May 1 - Fadnavis
कर्जमाफी के लिए आवेदन की अवधि 1 मई तक : मुख्यमंत्री
कर्जमाफी के लिए आवेदन की अवधि 1 मई तक : मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सम्मान योजना के लिए किसानों के कर्जमाफी के आवेदन की अवधि 1 मई तक बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 14 अप्रैल थी, लेकिन कुछ कारणों से कई किसान आवेदन नहीं कर पाए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र किसानों को कर्जमाफी योजना का समुचित लाभ दिलाने का प्रयास सरकार कर रही है। कर्जमाफी योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाने के साथ ही ‘वन टाइम सेटलमेंट’ योजना के लिए पहले ही 30 जून 2018 तक तारीख बढ़ाई गई है।

रेलवे स्टेशन के सामने सड़क निर्माण के लिए 100 करोड़ 
उधर नागपुर रेलवे स्टेशन के सामने सड़क निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार 100 करोड़ रुपए देगी। भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने यह जानकारी दी। शनिवार को रेल पुल मार्ग भूमिपूजन कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि नागपुर रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाया जाएगा। लोहापुल से रेलवे स्टेशन तक रास्ते से उड़ानपुल िगराया जाएगा। अत्याधुनिक प्रणाली से सड़क निर्माण का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि शहर में केवल ढांचागत सुविधा विकास ही नहीं, समाज सुरक्षा के काम भी हो रहे हैं।

50 हजार बेघरों को घर देने का संकल्प लिया गया है और उसमें 10 हजार घर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। विदर्भ में 50 हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का संकल्प लिया गया था। 22 हजार युवाओं को रोजगार मिला है। मिहान में तकनीकी क्षेत्र की टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल जैसी कंपनियां शुरू हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय कंपनियां निवेश कर रही हैं। मेट्रो के माध्यम से बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा। 
 

Created On :   15 April 2018 4:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story