- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य सूचना आयुक्त पद के लिए मंगाए...
राज्य सूचना आयुक्त पद के लिए मंगाए गए आवेदन, पात्रता के लिए जान लीजिए यह नियम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र राज्य सूचना आयोग के राज्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन मंगाया है। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस बारे में शासनपत्र जारी किया गया है। इसके मुताबिक राज्य सूचना आयुक्त का एक पद 10 मई 2021 को रिक्त होने वाला है। सरकार ने इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाया है।
सूचना के अधिकार अधिनिमय 2005 के अनुसार कानून, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, पत्रकारिता, जनसंपर्क माध्यम अथवा प्रशासन और शासन विषयक व्यापक ज्ञान और अनुभव वाले सार्वजनिक जीवन में प्रख्यात व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे। इस पद के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति संसद, केंद्र शासित प्रदेश, विधानमंडल का सदस्य नहीं होना चाहिए। कोई लाभ का पद भी धारण करने वाला नहीं होना चाहिए। किसी राजनीतिक दल से संबंधित, उद्योगधंधे और व्यवसाय करने वाला भी नहीं होना चाहिए। राज्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति के लिए मापदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक व्यक्ति मंत्रालय के सामने स्थित नए प्रशासन भवन में 11 मई तक आवेदन कर सकेंगे।
Created On :   13 April 2021 8:57 PM IST