संसद की एससी एसटी कल्याण समिति में सांसद तुमाने की नियुक्ति

Appointment of MP Tumane in SC ST Welfare Committee of Parliament
संसद की एससी एसटी कल्याण समिति में सांसद तुमाने की नियुक्ति
संसद की एससी एसटी कल्याण समिति में सांसद तुमाने की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामटेक लोकसभा क्षेत्र के सदस्य कृपाल तुमाने की नियुक्ति संसद की अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण समिति में की गई है। समिति में 19 सदस्य है। समिति के माध्यम से अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण के लिए विविध योजनाएं चलायी जा रही है। सांसद तुमाने पहले भी संसद की विविध समितियों में काम कर चुके हैं। रामटेक लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। तुमाने दूसरी बार इस क्षेत्र से लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैैं। अनुसूचित जाति व जनजाति से जुड़ी विविध समस्याओं को लेकर वे आवाज उठाते रहे हैं। 

सामाजिक न्याय के लिए एक और सौगात

माना जा रहा है कि तुमाने की नियुक्ति सरकारी स्तर पर सामाजिक न्याय दिलाने के लिए नागपुर को मिली एक सौगात है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने सामाजिक न्याय की विविध योजनाओं को अमल में लाया है। इस बीच नागपुर के ही परिणय फुके को राज्य में आदिवासी विकास राज्यमंत्री बनाया गया है। पूर्व राज्यमंत्री सुलेखा कुंभारे को केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। दिलीप हाथीबेड को केंद्रीय सफाई कामगार कल्याण आयोग का सदस्य बनाया गया है। पूर्व महापौर माया इवनाते अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य हैं। 

प्रतिनिधित्व पर जोर

संसद की अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण समिति विविध संस्थाओं में इन वर्गों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर जोर दे रही है। पिछले दिनों एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए समिति ने विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर व अन्य पदों पर एससी एसटी वर्ग के लोगों की संख्या कम होने का मामला उठाया था। यह समिति लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय संस्थाओं में एससी एसटी वर्ग का स्थान आरक्षित करने पर भी जोर देती है। नवनियुक्त सदस्य तुमाने ने कहा है कि समिति के माध्यम से एससी एसटी कल्याण से संबंधित लंबित प्रकरणों पर विशेष जोर दिया जाएगा। 

Created On :   14 July 2019 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story