- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फसल बीमा के तहत किसानों को 8 करोड़...
फसल बीमा के तहत किसानों को 8 करोड़ 51 लाख वितरित करने की मंजूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 8 करोड़ 35 लाख 21 हजार 345 रुपए वितरित करने की मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत साल 2018 के खरीफ और साल 2018-19 के फसल सत्र में जिन किसानों को एक हजार रुपए से कम नुकसान भरपाई मिली है ऐसे किसानों को कम से कम एक हजार रुपए तक नुकसान भरपाई देने के लिए यह राशि उपलब्ध कराई गई है।
सोमवार को राज्य सरकार के कृषि विभाग ने फसल बीमा योजना अंतर्गत पूरक अनुदान योजना के तहत यह राशि देने का फैसला किया है। कृषि विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल 2018 में 4 बीमा कंपनियों और रबी फसल 2018-19 में तीन बीमा कंपनियों की ओर से लाभार्थी किसानों को एक हजार रुपए से कम नुकसान भरपाई मिली थी।
इसके बाद सरकार की ओर से किसानों को कम से कम एक हजार रुपए नुकसान भरपाई देने का फैसला किया गया था। इसके मद्देनजर कृषि आयुक्तालय को राशि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को सरकार की ओर से मंजूरी प्रदान की गई है।
Created On :   18 Nov 2019 8:21 PM IST