अरमान की हिरासत 15 तक बढ़ी, एसआईटी को मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
डिजिटल डेस्क, मुंबई. आईआईटी (मुंबई) के विद्यार्थी दर्शनसिंह सोलंकी खुदकुशी मामले में गिरफ्तार आरोपी अरमान खत्री की पुलिस हिरासत स्पेशल एट्रोसिटी कोर्ट ने गुरुवार को 15 अप्रैल तक बढ़ा दी। मामले की जांच कर रही एसआईटी को अरमान के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है। एसआईटी ने अदालत को बताया कि खत्री जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 506(2) यानी सोलंकी को जान से मारने की धमकी देने और एट्रोसिटी एक्ट 3(2) एससी-एसटी की धाराएं जोड़ी गई हैं।
एसआईटी ने कोर्ट को बताया कि खत्री के मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट उन्हें आज या कल तक मिल जाएगी। इसके अलावा इस मामले में कई लोगों के बयान दर्ज करने हैं। अब तक दर्ज बयानों से पता चलता है कि दर्शन ने इस्लामिक कमेंट किया था, जिसके बाद खत्री ने कटर से कटर से उसे धमकाया था। इसके बाद सोलंकी ने हॉस्टल के साथियों से ये तक कहा था कि अगर वह अहमदाबाद अपने घर गया तो भी अरमान मुझे नहीं छोड़ेगा। साथियों ने ये भी बताया कि अरमान के डर से दर्शन कांप रहा था।
Created On :   13 April 2023 9:54 PM IST