यवतमाल में हथियारों का जखीरा बरामद, 5 गिरफ्तार

Arms recovered in Yavatmal, 5 arrested
यवतमाल में हथियारों का जखीरा बरामद, 5 गिरफ्तार
यवतमाल में हथियारों का जखीरा बरामद, 5 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। यवतमाल की पुसद तहसील में पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया। इसमें 7 पिस्तौल, 118 कारतूस, 7 तलवार आदि घातक शस्त्र शामिल हैं। 21 कारतूसों पर पुणे स्थित खड़की एम्युनेशन सेंटर की मुहर है। जब्त हथियारों की कीमत करीब 14 लाख रुपए आंकी गई है। मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 
जिला पुलिस अधीक्षक मेघनाथन राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को पीएसआई निलेश शेलके और श्रीकांत जिद्दमवार को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने अमजद खान सरदार खान (28) निवासी पुसद, देव ब्रह्मदेव राणा (22) निवासी डुबोली, जिला रोहतक, हरियाणा व मोहम्मद सोनू मोहम्मद कलाम (19) निवासी कलासन जिला मधेपुरा, बिहार को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो अमजद के घर से उपरोक्त सामग्री बरामद की गई। अमजद की निशानदेही पर ही पुलिस ने दिग्रस निवासी मोहम्मद आसिफ मोहम्मद अफजल (27) और अमरावती जिले की धामनगांव तहसील के रमेश हसनापुरे (22) को गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों के तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। इन सभी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 17 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। 
 

Created On :   15 Dec 2019 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story