- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर-मुंबई में सेना के जवानों ने...
नागपुर-मुंबई में सेना के जवानों ने बढ़ाया कोरोना वॉरियर्स का हौंसला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल अस्पताल में वायु सेना के बैंड ने रविवार को कोरोना वॉरियर का हौंसला बढ़ाने खास धुन बजाई। वायु सेना के रंग में रंगे वाहन पर जवान धुन बजा रहे थे। पीछे मीडियाकर्मियों का हुजूम नजर आ रहा था। अस्पताल की नर्सेस और डॉक्टर बैंड की धुन सुनकर मानो फक्र महसूस कर रहे थे। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को देश की तीनों सेनाओं ने सलाम किया है। इस मौके पर संतरानगरी में वायु सेना ने कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मेडिकल के डीन डॉक्टर सजल मित्रा, अस्पताल के अधीक्षक डॉ अविनाश गावंडे, डॉ गिरीश, डॉ मुकुंद देशपांडे, डॉ गिरीश भोयर, मार्ड अध्यक्ष डॉ मुकुल देशपांडे आदि उपस्थित थे।
मुंबई के मरीन ड्राईव पर फ्लाई-पास्ट
थल सेना, वायु सेना और जल सेना की ओर से देश में कोरोना से जंग लड़ रहे सभी वॉरियर्स को सम्मान दिया गया। वायु सेना ने देश के विभिन्न राज्यों में पुलिस, चिकित्साकर्मियों पर फूलों की वर्षा की,अलग अंदाज में थैक्यूं का संदेश लिखा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया था।
एयरक्राफ्ट सुखोई ने उड़ान भारी
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट सुखोई-30 ने मरीन ड्राइव के ऊपर फ्लाई मार्च किया। कोरोना अस्पतालों के साथ डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पर फूल बरसा सलामी दी। भारतीय नौसेना के आईएनएचएस हेलिकॉप्टर से अश्विनी अस्पताल के मेडिकल स्टाफ पर फूल बरसा हौंसला बढ़ाया।
इसके बाद रविवार शाम 7:30 से रात 11:59 बजे के गेट ऑफ इंडिया के नजदीक तैनात नौसेना के पांच जहाजों पर रोशनी की गई। पश्चिमी कमान के जहाजों पर ‘इंडिया सैल्यूट्स कोरोना वॉरियर्स’ लिखे बैनर नजर आए। खास बात है कि शाम 7:30 बजे सायरन बजा और आतिशबाजी की गई।
भारतीय सेना के उत्तर महाराष्ट्र एवं गुजरात सब एरिया (उमंग) के अधिकारियों ने मेडिकल में मिठाई बांटी। ट्रॉमा केअर सेंटर को अलग अंदाज में सजाया गया। जिसके बाद मेडिकल का स्वरूप बदला-बदला दिखने लगा।
सेना के विमानों ने अस्पतालों और स्वास्थ्यकर्मियों पर बरसाए फूल
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता मेहुल कार्णिक ने बताया की रविवार की देश भर में भारतीय सेना, वायु सेना और नौ सेना के साथ तटरक्षक बल के जवानों ने इन कोरोना वारियर्स को सम्मानित और शुक्रिया कहा। तीन सुखोई विमान अरब सागर के रास्ते मुंबई में राजभवन यानी राज्यपाल निवास के ऊपर से उड़ान भरते हुए मुंबई के अस्पतालों के ऊपर से गुजरे. एयरफोर्स के एमआई 17 हेलीकाप्टर ने मुंबई के जे जे अस्पताल, केईएम अस्पताल, कस्तुरबा अस्पताल के ऊपर फूल बरसाए। साथ ही नौसेना और तटरक्षक बल के चेतक हेलीकाप्टर ने नेवी अस्पताल आईइनएचएस अश्विनी सहित अन्य अस्पतालों के कोरोना वारियर्स पर फूल बरसाए। केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने कहा कि भारतीय सेना के सम्मान से वे बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। घाटकोपर इलाके में प्राइवेट अस्पताल में तैनात डॉक्टर सभाजीत सिंह का कहना है कि विश्वास नही होता कि जो हमारी रक्षा करते हैं, आज जल, थल और आकाश से आकर भारतीय सेना के जवान हमे शुक्रिया कह रहे हैं। इससे जोश और उत्साह दोगुना हो गया है. यह कॉरोना का जंग हम जरूर जीतेंगे। सोलापुर में तैनात मुंबई के रहने वाले प्रशांत मिश्रा इन दिनों सोलापुर के सरकारी अस्पताल में कोरोना वार्ड में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर प्रशांत ने कहा कि यह ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है।
Created On :   3 May 2020 1:53 PM IST