सेना पुलिस ने दबोचा, खुला बड़ा फर्जीवाड़ा ; मामला दर्ज, उत्तराखंड और यूपी से जुड़ रहे तार, गोरखपुर पुलिस कर रही पूछताछ

Army police caught, open big fraud; Case registered, wires connecting Uttarakhand and UP
सेना पुलिस ने दबोचा, खुला बड़ा फर्जीवाड़ा ; मामला दर्ज, उत्तराखंड और यूपी से जुड़ रहे तार, गोरखपुर पुलिस कर रही पूछताछ
ट्रेनिंग का जाली लैटर लेकर आए थे 9 युवक  सेना पुलिस ने दबोचा, खुला बड़ा फर्जीवाड़ा ; मामला दर्ज, उत्तराखंड और यूपी से जुड़ रहे तार, गोरखपुर पुलिस कर रही पूछताछ

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । फर्जी दस्तावेज तैयार कर सेना में नौकरी पाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए सेना पुलिस ने 9 जालसाजों को जीआरसी सेंटर से पकड़ा और उन्हें गोरखपुर पुलिस के हवाले किया गया है। उधर जाँच उपरांत गोरखपुर थाने में जालसाज गिरोह के सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरोह के सूत्रधारों के तार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से जुड़े होने का पता चला है। 
सेना पुलिस के सूबेदार जितेंद्र कुमार सिंग अपने साथी हवलदार रामध्यान सिंह और गिरी बाबू के साथ जालसाजों को लेकर गोरखपुर थाने पहुँचे। वहाँ पर शिकायत देकर बताया कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में उत्तर प्रदेश चंदौली निवासी विकास यादव, पंकज कुमार, अजीत यादव, अमित यादव, दानापुर निवासी गोविंद यादव, गाजियाबाद निवासी सिकंदर खान, सपन यादव, गाजीपुर निवासी उपेंद्र यादव, नीतेश यादव सहित 9 युवक  रामपुर स्थित ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर के अधिकारियों को डिस्पेच किए गये बंद लिफाफे सौंपकर ट्रेनिंग के लिए आना बताया। उक्त लिफाफों को जब बोर्ड के अधिकारियों द्वारा खोला गया तो उसमें दस्तावेजों में कमी नजर आने पर संदेह होने पर मामला सेना पुलिस को सौंपा गया था। सेना पुलिस ने जाँच पड़ताल की तो सेना में भर्ती का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।
14 दिन तक क्वारंटीन रखा 
 जानकारों के अनुसार सेना में ट्रेनिंग का लिफाफा लेकर पहुँचे सभी 9 युवकों को कोरोना के चलते 14 दिन के लिए सेंटर में ही क्वारंटीन कर रखा गया था। 14 दिन की अवधि पूरी होने पर बोर्ड के समक्ष जब बंद लिफाफों को खोला गया तो फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। 
 

Created On :   17 Sept 2021 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story