- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डॉ विजय गुप्ते सम्मानित, योग बेस...
डॉ विजय गुप्ते सम्मानित, योग बेस फिजीयोथेरपी से उपचार में अहम योगदान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। योग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते को जीरो माइल आइकॉन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। खास बात है कि मेरुदंड, स्नायविक और अस्थिकंकालीय समस्याओं को ठीक किया जा सकता है, इसके लिए ज्यादा दवा की जरूरत नहीं, योग बेस फिजीयोथेरपी की जरूरत पड़ती है। जिसका कोई साइड इफैक्ट नहीं, लेकिन लाभ भरपूर हैं। काम का तनाव और जीवन की ढेर सारी उलझनें, देर रात तक गैजेट्स पर लगे होने के कारण भारतीयों में शरीर से जुड़ी कई समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसका उपचार गोलियां नहीं योग और प्राणायाम हैं।
इसकी आवश्यकता
लोग आमतौर पर फिजियोथेरेपी की मदद तब लेते हैं, जब किसी बड़ी चोट / सर्जरी से उबर रहे होते हैं, लेकिन योग फिजियोथेरेपी से कई जटििल समस्याओं से निजाद आसानी से मिल जाती है।
इन आम कारणों से लोग फिजियो सत्र के लिए जाते हैं
काम करते समय सही तरह से बैठने का तरीका जानने
शरीर की मांसपेशियों की ऐंठन को कम करने के लिए
शरीर के संतुलन में सुधार करने के लिए लाभकारी
योग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते को सम्मानित करने पर जानेमाने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उदय बोधनकर ने बधाई दी। बोधनकर ने कहा कि नियमित योग के बाल पर असाध्य बीमारियों से लड़ा ही नहीं जा सकता, बल्कि बीमारियों से छुटकारा भी मिल सकता है। डॉ. गिरधर हेडा, डॉ. युगेश्वरी डबली, डॉ. अजय प्रधान, सुरेश कुलकर्णी, वसंत पालीवाल, किशोर अग्रवाल, वरदा गुप्ते सहित अनेक सदस्यों ने बधाई दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री रमेश बंग, विधायक विकास ठाकरे, डॉ आचार्य, डॉ. उदय बोधनकर, किशोर कनेहेरे, अनिल अहिरकर, राजाभाऊ टांकसाले, नरेंद्र सतीजा, डॉ. प्रवीण डबली, डॉ. दीपक लालवानी, डॉ. रुघवानी, डॉ. आनंद शर्मा, विद्या शर्मा, प्रताप मोटवानी प्रमुखता से उपस्थित थे।
औषधिविहीन योग बेस फिजीयोथेरपी से समाधान और व्यवस्थापन कर आरोग्य क्षेत्र में पिछले 35 वर्षो से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए योग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते को सम्मानित किया गया है।
Created On :   17 May 2022 5:46 PM IST