एमआईडीसी में सुगंधित तंबाकू फैक्टरी पर छापा

Aromatic tobacco factory raided in MIDC
एमआईडीसी में सुगंधित तंबाकू फैक्टरी पर छापा
जांच एमआईडीसी में सुगंधित तंबाकू फैक्टरी पर छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईडीसी में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू बनाने वाली एक फैक्टरी पर एमआईडीसी पुलिस ने छापा मारा। फैक्टरी से करीब 5 लाख 48 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया गया। तहसील थाना क्षेत्र में एक गोदाम पर पुलिस ने छापेमारी कर करीब 9 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया। लकड़गंज क्षेत्र में एक पानठेले से करीब 2500 रुपए की सुगंधित तंबाकू जब्त की गई। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी पिता-पुत्र सहित 4  आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस छापेमारी से सुगंधित तंबाकू के अवैध कारोबार से जुड़े आरोपियों में खलबली मच गई है। राजा कामठी, हिमांशु, रुपेश, शंकर पांढूर्णा, पांडे तुमसर सहित कई ऐसे चर्चित नाम हैं, जो सुगंधित तंबाकू के धंधे से लिप्त बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ आरोपियों का पुलिसकर्मियों से करीबी संबंध होने के कारण वे कार्रवाई से अक्सर बच निकलने में सफल हो जाते हैं।  

एमआईडीसी के थानेदार उमेश बेसरकर को 3 जनवरी को रात करीब 8.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि यशोदा नगर एनआईटी गार्डन के पास राय इंगलिश स्कूल एंड कॉलेज के पीछे हिंगना रोड पर एक फैक्टरी में सुगंधित तंबाकू बनाई जाती है। थानेदार बेसरकर ने सहयोगियों के साथ उक्त जगह पर छापा मारा। फैक्टरी में आरोपी अनिल शत्रुघ्न जैस्वाल (53) और उसके बेटे राहुल अनिल जैस्वाल (30) प्लाट नंबर 40 गाडगेनगर एमआईडीसी निवासी को पकड़ा गया। पुलिस ने 3-4 जनवरी की दरमियानी रात में कार्रवाई की। आरोपी पिता पुत्र की फैक्टरी से पुलिस ने छापेमारी कर 3 लाख 85 हजार रुपए की नवरतन नामक सुगंधित तंबाकू के 1100 पैकेट (550 किलो), 70 हजार रुपए की  खुली सुगंधित तंबाकू, 60 हजार रुपए की सुगंधित तंबाकू तैयार करने की मिक्सर मशीन, 200 किलो ग्लिसरीन, 9 हजार रुपए का मेंथॉल, गुलाब जल की 5 बोतलें, 10 किलो रंग, दालचिनी पावडर, कच्चा तंबाकू सहित करीब 5 लाख 48 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया।

अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 3 के निरीक्षक प्रदीप रायन्नावार ने गुप्त सूचना के आधार पर इतवारी में सुदाम गली, पूनम जानकी इमारत में एक गोदाम पर छापेमारी की।  इस गोदाम से विविध प्रकार की सुगंधित तंबाकू व सुगंधित सुपारी सहित करीब 9 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। यह गोदाम कैलास ओमप्रकाश सारडा (50) ठक्कर इमारत हैंडलूम मार्केट, जैन भवन के पास तहसील निवासी का है। तहसील थाने में कैलास सारडा के खिलाफ तहसील थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।  कैलास सारडा कहां से माल मंगाता था। इसके बारे में छानबीन की जा रही है। इस कार्रवाई के बारे में पुलिस ने एफडीए के अधिकारियों को सूचित कर दिया था।

पानठेले से सुगंधित तंबाकू जब्त 

लकड़गंज पुलिस ने निकालस मंदिर फव्वारा चौक इतवारी में एक पानेठेले पर छापेमारी कर करीब 2500 रुपए की सुगंधित तंबाकू जब्त की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुहास गंगाधर मांडवगडे (45 निकालस मंदिराजवल, फवारा चौक) निकालस मंदिर के पास इतवारी निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे धरदबोचा। आरोपी सुहास मांडवगडे के खिलाफ लकडगंज थाने में मामला दर्ज किया गया।
 

Created On :   5 Jan 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story