नौकरानी ही निकली चोर - गिरफ्तार कर 55 हजार का माल जब्त, 3 दिन पुलिस रिमांड पर
डिजिटल डेस्क, काटोल. थाना क्षेत्र के शनि मंदिर रोड निवासी डॉ. अरिवंद गोतमारे के बंद मकान से नकद व गहने सहित 1 लाख 15 हजार रुपए का माल चोरी होने की शिकायत फरियादी ने काटोल पुलिस स्टेशन में दर्ज की थी। जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली घरकाम करने वाली नौकरानी मीना भोयर, शनि चौक, काटोल निवासी को गिरफ्तार कर 55 हजार रुपए का माल भी बरामद किया गया। बुधवार को काटोल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी महिला को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया।
सपरिवार नागपुर गया था परिवार
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. अरविंद ताराचंद गोतमारे किसी काम के सिलसिले में शनिवार 21 जनवरी को सपरिवार नागपुर गए थे। दो दिन बाद सोमवार को वापस लौटने पर मुख्य द्वार का ताला टूटा दिखाई दिया। भीतर जाकर देखने पर नकद 55 हजार व सोने-चांदी के गहने सहित कुल 1 लाख 15 हजार रुपए का माल नदारद था। फरियादी की शिकायत पर काटोल पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को घरकाम करने वाली नौकरानी की हरकत संदिग्ध दिखाई दी। सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने अपना गुनाह कबूला। आरोपी महिला से नकद 55 हजार रुपए बरामद किए गए। आगे की जांच पीआई महादेव आचरेकर के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर दत्तात्रय कोलते और फिरोज शेख कर रहे हैं।
Created On :   27 Jan 2023 6:44 PM IST