- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हिंगणघाट से गिरफ्तार किया 24 तक...
हिंगणघाट से गिरफ्तार किया 24 तक पीसीआर में आराेपी, प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रेमिका की हत्या करने के बाद आरोपी प्रेमी उसकी गाड़ी और मोबाइल लेकर भाग गया था। जिसे वर्धा जिला के हिंगणघाट से गिरफ्तार कर लाया गया है। शनिवार की दोपहर अवकाश कालीन अदालत में पेश कर उसे पीसीआर में लिया गया है।
आरोपी अंकित यशवंत रंदे्य (25) नागपुर जिले के सावनेर तहसील के अंतर्गत ग्राम चिचौली निवासी है। करीब पांच वर्ष से उसके गांव की ही काजल (20) नामक युवती से प्रेम संबंध था। वह शादी करने वाले थे।
शक व अन्य मामूली कारणों को लेकर उनमें विवाद होता था। शुक्रवार की दोपहर खापरखेड़ा समीप सुरादेवी में दोनों मिले। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान अंकित ने काजल का चाकू से गला रेत दिया। उसके बाद अंकित दोपहिया वाहन और मोबाइल लेकर वर्धा जिले के हिंगणघाट भाग गया।
काजल की गाड़ी और मोबाइल गायब होने से पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वह हिंगणघाट का मिला। उसे नागपुर लाया गया। शनिवार को अवकाश कालीन अदालत में पेश कर उसे 24 अगस्त तक पीसीआर में लिया गया है। अंकित, काजल की हत्या करने की बात कबूल कर रहा है, लेकिन उसकी हत्या क्यों की इस बात को लेकर उसने चुप्पी साध रखी है।
Created On :   21 Aug 2022 7:39 PM IST