दुकान से 57 लाख का जेवर लेकर भागनेवाला नौकर गिरफ्तार

Arrested servant escapes with a jewel of 57 lakh from the shop
दुकान से 57 लाख का जेवर लेकर भागनेवाला नौकर गिरफ्तार
दुकान से 57 लाख का जेवर लेकर भागनेवाला नौकर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने एक ज्वेलर की दुकान से 57 लाख रुपए के गहने लेकर गायब होनेवाले नौकर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल से पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नौकर कार्तिक पायरा पायधुनी इलाके में स्थित सोने-चादी की दुकान से 57 लाख 60 हजार रुपए के हीरे जड़ित सोने के गहने पालिश कराने के लिए लेकर गया था लेकिन वह फिर दुकान नहीं लौटा इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश कानडे के नेतृत्तव में जांच शुरु की गई।

जेवर पालिश कराने गए कर्मचारी पहुंच गए पश्चिम बंगाल
शुरुआत में पुलिस को आरोपी के बारे में मुंबई में कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए बंगाल गई। जहां छानबीन के बाद पुलिस ने पहले आरोपी को गिरफ्तार किया और फिर उसके दो साथीदारों को भी पकड़ा। पुलिस ने पायरा के अलावा इस मामले में झारेश्वर मैती व पींटू भुया को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 49 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। गिरफ्तार आरोपीयो को गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।  
 

Created On :   31 May 2018 2:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story