- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ठंड में सिकुड़ रही धमनियां, दिल के...
ठंड में सिकुड़ रही धमनियां, दिल के रोगियों की बढ़ी परेशानी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सर्द हवाओं के साथ बढ़ी ठंड में शरीर की धमनियां सिकुडऩे जैसी समस्याएं सामने आती है जिसकी वजह से हार्ट तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन युक्त ब्लड नहीं पहुंच पाता। हार्ट में पर्याप्त मात्रा में ब्लड न पहुंचने से अटैक आने की समस्याएं आती है। ठंड बढऩे के साथ जिला अस्पताल में हार्ट के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन दिनों अटैक समेत हार्ट से जुड़ी अन्य समस्याओं के मरीजों से आईसीसीयू भरा पड़ा है।
विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.अजयमोहन वर्मा के मुताबिक ठंड हेल्थी सीजन है, लेकिन मामूली सी लापरवाही हार्ट, लकवे, शुगर और बीपी के मरीजों के लिए समस्या खड़ी कर देती है। ठंड में बिना गर्म कपड़ों के अचानक बिस्तर से बाहर निकलने वाले लोगों को अक्सर अस्थमा और हार्ट अटैक की समस्याएं अधिक होती है। इस वजह से चिकित्सक हार्ट के मरीजों को ठंड में सावधानी बरतने हिदायत देते है।
7 दिन में 20 हार्ट पेसेंट पहुंचे आईसीसीयू-
ठंड बढऩे के साथ ही आईसीसीयू में हार्ट के मरीजों की संख्या बढ़ी है। पिछले 7 दिनों में हार्ट की समस्या से पीडि़त 20 मरीज भर्ती हो चुके है। वहीं निजी अस्पतालों में हार्ट पेसेंटों की संख्या दोगुना है। इसी तरह मौसमी बीमारी समेत अन्य बीमारियों से पीडि़त एक हजार पचास मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अस्थमा के मरीजों में इजाफा-
विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक ठंड में हार्ट के साथ अस्थमा के मरीजों में इजाफा हुआ है। धूम्रपान करने वाले शख्स और ग्रामीण इलाकों में चूल्हे के धुएं के सम्पर्क में रहने वाली महिलाओं को अस्थमा के अटैक की समस्याएं आती है। अस्थमा पीडि़त मरीजों के घरों में सीडऩ नहीं होना चाहिए और कमरे हवादार होना चाहिए।
यह रखें सावधानी-
- हृदय रोगी धूम्रपान न करें।
- रोजाना हल्का व्यायाम करें।
- हृदय रोगी मरीज घर पर भी गर्म कपड़े पहनकर रहे।
- हृदय रोगी ठंड में अचानक बिस्तर से बाहर न आए।
- सुबह सबेरे घूमने न निकले, हल्की धूप में घर से निकले।
Created On :   23 Dec 2019 1:54 PM IST