गुजराती साहित्य अकादमी के कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां
डिजिटल डेस्क, अकोला। राज्य शासन के महाराष्ट्र राज्य गुजराती साहित्य अकादमी की ओर से तथा श्री अकोला गुजराती समाज के सहयोग से महानगर मे शनिवार को सम्पन्न हुये "गमतांनो करीये गुलाल’ इस गुजराती भाषा के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी कला से दर्शको को प्रभावित किया। महाराष्ट्र राज्य गुजराती साहित्य अकादमी एवं म.रा. गुजराती समाज महामंडल के सदस्य, ज्येष्ठ समाजसेवी विजय जानी की पहल से शनिवार को स्थानीय प्रमिलाताई ओक सभागृह में यह सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें गुजराती नाट्य विश्व के संजय पंड्या, राघव दवे, शाह, सेजल पोंदा आदि कलाकार उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने चर्चा, एकपात्री अभिनय, नए पुराने गीत, गझल,कविता आदि रचना की प्रस्तुति कर अपनी कला के जोहर दिखलाए। इस दौरान विधायक गोवर्धन शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्शाकर दीप प्रज्वलन कर अकादमी के सदस्य विजय जानी एवं संजय पंड्या का शाल श्रीफल देकर स्वागत किया। नाट्य संचालन संजय पंड्या ने किया। इस समय हिंदी अकादमी के सदस्य डॉ.प्रमोद कुमार शुक्ल, श्यामकुमार शर्मा, म.रा.गुजराती साहित्य अकादमी के सदस्य संजय पंड्या, विजय जानी, म.रा. सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य प्रा.सुरेश लालवाणी एवं कलाकारों का श्री आकोला गुजराती समाज के अध्यक्ष दीपेन शाह, सचिव नानूभाई पटेल, गोविंद सोढा, महेंद्र देढिया, हितेश लाठिया, ममताबेन शाह, टीनाबेन मेहता ने किया तथा कलाकारो को मुकेश मेर, प्रकाश लोढ़िया ने स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। प्रास्तविक विजय जानी ने कर महाराष्ट्र राज्य गुजराती साहित्य अकादमी, मुम्बई की जानकारी दी। संचालन मनोज शाह ने एवं आभार दीपेन शाह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुरेश वोरा, कनुभाई सायानी, रविभाई पटेल, कनकभाई शाह, राजू मेहता, संजीव पारेख, अमरीश पारेख, जवाहर शाह, भारतेंदु भाटिया, हेमंत चौधरी, प्रदीप सांगणी, विशाल खिलोसिया, दिनुभाई सोनी, महेंद्र मालवीय, मणिलाल राठौड़, पंडित हितेश मेहता, कमल वर्मा, गोपाल चौधरी, कमलेश शाह, संध्या सम्पट, माया ओझा, रेशमा शाह, सोनल ठक्कर, किरण राठौड़, किरण मेहता समेत श्री आकोला गुजराती समाज के पदाधिकारी एवं महिला पुरुष नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   27 March 2023 11:33 AM GMT